Auto Expo 2020; फिर सड़कों पर दौड़ती दिखेगी TATA की आलीशान SUV, कहलाती थी सड़क का बेताज बादशाह
#AutoExpoOnZee बुधवार को शुरू हुए ऑटो एक्सपो में दुनिया की दिग्गज कंपनियां गाड़ियों के नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऑटो शो का 15वां एडिशन 'ऑटो एक्सपो 2020' (auto expo 2020) शुरू हो चुका है.
#AutoExpoOnZee बुधवार को शुरू हुए ऑटो एक्सपो में दुनिया की दिग्गज कंपनियां गाड़ियों के नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऑटो शो का 15वां एडिशन 'ऑटो एक्सपो 2020' (auto expo 2020) शुरू हो चुका है. ऑटो एक्सपो में पहले दिन टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सिएरा EV, ग्रैविटाज, माइक्रो एसयूवी HBX लॉन्च की है. कंपनी ने इन गाड़ियों के लुक से पर्दा उठाया है. इसके अलावा कंपनी ने हैरियर, विंगर, प्राइमा, टियागो, टिगॉर, अल्ट्रॉज और नेक्सॉन को भी एक्सपो में उतारा है.
ज़ी बिज़नेस से की खास बाचतीत
टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी Guenter Butschek ने ज़ी बिजनेस के खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गाड़ियों की सेल में सुधार होगा. इसके साथ ही हम अपने सभी ग्राहकों को BS 6 इंजन वाले व्हीकल उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि Auto Expo 2020 का पहला दिन Tata Motors के लिए खास रहा है. कंपनी ने इस बार के ऑटो एक्सपो में पैसेंजर व्हीकल्स, कॉमर्शियल व्हीकल्स और कॉन्सेप्ट स्टाइलिश कारों को पेश किया है.
Tata Harrier BS6 मॉडल किया लॉन्च
टाटा मोटर्स ने Auto Expo 2020 के पहले दिन Tata Harrier BS6 मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस गाड़ी को 5 अलग-अलग मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडल के साथ भारतीय बाजारों में उतारा है. बता दें कि कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस समय इस मॉडल की कीमत 13.68 लाख रुपए है.
Gravitas पर रहेगा कंपनी का फोकस
बता दें कि कंपनी ऑटो एक्सपो में 7 सीटर SUV Tata Gravitas को भी पेश किया है. कंपनी इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है. एक्सपो के पहले दिन टाटा ने कई कारों को पेश किया है. इस शो में कंपनी का फोकस सबसे ज्यादा Gravitas पर देखने को मिला है. बता दें कि टाटा की ग्रैविटाज 7 सीटर और यह टोयाटा की इनोवा क्रिस्टा को टक्कर देगी.
HBX हॉर्नबिल को भी किया पेश
इसके अलावा कंपनी ने HBX compact SUV की भी झलक दिखाई है. यह गाड़ी देखने में काफी आकर्षक है. यह कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है. इसको देखने के लिए जमकर भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि यह गाड़ी कहा जा रहा है कि यह सुजुकी की एस्प्रेसो और महिंद्रा की केयूवी 100 को टक्कर देगी.