TATA Motors का EV पर बड़ा प्लान, CEO एन चंद्रशेखर ने बताया Jaguar Land Rover पर क्या करने वाली है कंपनी
TATA Motors: टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी अपने कम-से-कम 50 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक या हरित परिवहन वाहनों में बदलने की उम्मीद कर रही है. JLR का लक्ष्य 2030 तक अपने 65 प्रतिशत वाहनों को ग्रीन टेक्नोलॉजी पर लाने का है.
TATA Motors: टाटा मोटर्स इंडिया और उसकी लक्जरी वाहन इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बड़ी योजना है. हालांकि, कंपनी का इरादा फिलहाल हाइब्रिड वाहनों पर दांव लगाने का नहीं है. टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह बात कही. टाटा मोटर्स की सालाना आम बैठक को ऑनलाइन तरीके से संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी अपने कम-से-कम 50 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक या हरित परिवहन वाहनों में बदलने की उम्मीद कर रही है. इसी तरह सब्सिडियरी कंपनी जेएलआर का लक्ष्य 2030 तक अपने 65 प्रतिशत वाहनों को ग्रीन टेक्नोलॉजी पर लाने का है.
कई गाड़ियों का EV संस्करण उतारेगी कंपनी
उन्होंने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स इंडिया के साथ जेएलआर की इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए व्यापक योजना है. हम पहले ही कई उत्पाद उतार चुके हैं. हमारा नेक्सन का उन्नत संस्करण किसी भी समय आ सकता है.’’ चंद्रशेखरन ने बताया कि इस साल कंपनी हैरियर का इलेक्ट्रिक संस्करण उतारेगी. उसके बाद पंच का ईवी संस्करण आएगा.
Our Chairman, Mr. N. Chandrasekaran shares his perspective at Tata Motors' 78th AGM on the company's performance, its businesses delivering well on their strategy and the company leading transformation of the automotive industry to make mobility safer, smarter and greener.… pic.twitter.com/4cV35fdy7u
— Tata Motors (@TataMotors) August 8, 2023
ज़ीरो डेट पर पहुंचने का टारगेट
उन्होंने कहा कि कंपनी वृद्धि, लाभप्रदता और मुक्त नकदी प्रवाह को हासिल करने की अपनी रणनीति के क्रियान्वयन पर काम करती रहेगी. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी का घरेलू कारोबार चालू वित्त वर्ष में ‘शून्य ऋण’ का लक्ष्य हासिल कर लेगा. वहीं अनुषंगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर द्वारा 2024 के कैलेंडर साल में इस लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चंद्रशेखरन ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी आगे की यात्रा काफी रोमांचक है. हमारी प्रबंधन टीमें इस बदलाव की यात्र को तेज करने को प्रतिबद्ध हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स लगातार वृद्धि, लाभप्रदता और मुक्त नकदी प्रवाह प्रदान करने की अपनी रणनीति को क्रियान्वित करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी.’’
हर सेगमेंट में आगे निकलने को तैयार
चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी के सभी तीन कारोबार - वाणिज्यिक वाहन, यात्री वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन - और जगुआर लैंड रोवर अपने खंड में वृद्धि और अग्रणी स्थान हासिल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी का वाणिज्यिक वाहन कारोबार लाभप्रदता के साथ वृद्धि पर भी ध्यान दे रहा है. यात्री कार कारोबार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की अगुवाई कर रहा है.
जगुआर लैंड रोवर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जगुआर और रेंज रोवर दोनों के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन की ओर बदलाव सही दिशा में है. अगले साल रेंज रोवर और जगुआर दोनों की नई पेशकश आएंगी और यह 2025 तक जारी रहेगी. चंद्रशेखरन ने कहा कि वाणिज्यिक वाहन कारोबार ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) से एक समग्र समाधान प्रदाता के रूप में बदलाव की ओर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:18 AM IST