Tata Motors Latest Update: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी JLR यानी जैगुआर लैंड रोवर इस वित्तवर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त हो जाएगी. कंपनी ने इस बयान का दावा किया है. कंपनी ने फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि FY25 के अंत तक जेएलआर का कर्ज खत्म हो जाएगा और कंपनी कर्जमुक्त हो जाएगी. मैनेजमेंट की ओर से बयान आया है. इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल के डीमर्जर पर भी बयान आया है. कंपनी का कहना है कि दोनों सेगमेंट का कारोबार अगले साल तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी का मार्केट शेयर 25 फीसदी तक करने का लक्ष्य है. अभी कंपनी का मार्केट शेयर 11 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 25 फीसदी करने का लक्ष्य है. 

मार्जिन को भी बढ़ाने का प्लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से बयान आया है कि पैसेंजर व्हीकल का मार्केट शेयर 14 फीसदी से बढ़ाकर 18 से 20 फीसदी तक लेकर जाने का टारगेट है. FY30 तक पैसेंजर व्हीकल्स ऑपरेशन का 10% EBITDA का गाइडेंस (currently 6.5%) का लक्ष्य है. 

ईवी पर कंपनी का ज्यादा फोकस

इसके अलावा कंपनी का कहना है कि पोर्टफोलियो में ईवी का हिस्सा 30 फीसदी तक करने का लक्ष्य है. EV में FY26 तक ब्रेक-ईवन EBITDA हासिल कर सकते हैं. FY30 तक पोर्टफोलियो में EV पेनेट्रेशन 13% से बढाकर  30 फीसदी से ज्यादा करने का लक्ष्य है. 

FY26 तक 10 EV गाड़ियों का पोर्टफोलियो होगा. अभी तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं, जिसे बढ़ाकर वित्त वर्ष 25-26 तक 10 ईवी करने का टारगेट है. EV में FY25-30 के दौरान 16000 से 18000 करोड़ के कैपेक्स का लक्ष्य है. अगले 2 साल में कंपनी 50 EV exclusive शोरूम खोलने का प्लान कर रही है. 

डीमर्जर पर भी आया बयान

पैसेंजर व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाद अब कंपनी का फोकस कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट पर है और इस सेगमेंट में ज्यादा काम करने की जरूरत है. EBITDA मार्जिन डबल डिजिट रहेगा और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का FCF आय का 6-8 फीसदी होगा.