Tata Altroz DCA booking: वाहन बनाने वाली देश और दुनिया की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (tata motors) ने अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार ऑल्ट्रोज के दो क्लच वाले ऑटोमैटिक डीसीए एडिशन (Dual Clutch Automatic DCA Edition) की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने बुधवार को बताया कि ऑल्ट्रोज डीसीए (Altroz DCA) के लिए बुकिंग कंपनी के सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप केंद्रों पर 21,000 रुपये की राशि के साथ की जा सकती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसकी सप्लाई मार्च के मध्य से शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन वेरिएंट में नया एडिशन

खबर के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि ऑल्ट्रोज का नया एडिशन (tata Altroz DCA) एक्सटी (XT), एक्सजेड (XZ) और एक्सजेडप्लस (XZ+) जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसमें 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है. अल्ट्रोज़ डीसीए एक गीले क्लच ट्रांसमिशन से लैस है, जो सभी ड्राइविंग स्थितियों के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस सुनिश्चित करती है.

ड्राइविंग में मिलेगा अलग एक्सपीरियंस

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अम्बा कहते हैं कि अपनी सफलता की कहानी को आगे बढ़ाते हुए, हम ऑल्ट्रोज़ डीसीए (tata Altroz DCA) के रूप में लाइन-अप में एक विश्व स्तरीय ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करके अपने ग्राहकों को एक अलग एक्सपीरियंस कराना चाहते थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेफ कार में से एक है ऑल्ट्रोज

ऑल्ट्रोज़ (tata Altroz DCA) कंपनी की पहली गाड़ी है जो ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) आर्किटेक्चर पर आधारित है. बात सेफ्टी की करें तो इस कार के ग्लोबल एनसीएपी ने 5 स्टार की रेटिंग दी है. यह एक प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी की कार है जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, फॉक्सवैगन की पोलो, टोयोटा की ग्लांजा, Hyundai की आई20 से है.