टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया Magic Express Ambulance, जानें कीमत और कितनी है स्मार्ट
Tata Motors Magic Express Ambulance: टाटा मोटर्स की इस Magic Express Ambulance पर दो साल की या 72,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है. इस एम्बुलेंस को सरकार की तय गाइडलाइन (AIS 125) के मुताबिक तैयार किया है.
Tata Motors Magic Express Ambulance: टाटा मोटर्स ने एक खास एम्बुलेंस Magic Express Ambulance को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इसे इकोनॉमी एम्बुलेंस सेगमेंट में पेश किया है. टाटा मोटर्स ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मेडिकल और हेल्थ सपोर्ट के लिए उपलब्ध कराया है. इस एम्बुलेंस में मरीज और ड्राइवर के अलावा पांच अटेन्डेंट एक साथ ट्रैवल कर सकते हैं. एम्बुलेंस में 800cc TCIC इंजन है, जो 44एचपी का पावर देता है और 110 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस एम्बुलेंस की एक्सशोरूम (ठाणे) कीमत 8 लाख रुपये है.
एम्बुलेंस में हैं ये सुविधाएं (Features in Magic Express Ambulance)
इस एम्बुलेंस में ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर, मेडिकल कैबिनेट, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्रोविजन, डॉक्टर की सीट, इंटरनल लाइटनिंग के साथ फायर एग्जिट, फ्लेम रेसिस्टेंट इंटीरियर और अनाउंसमेंट सिस्टमम मौजूद हैं. एम्बुलेंस में सायरन के साथ AIS 125 सर्टिफाइड रेट्रो रिफ्लेक्टिव लाइट्स लगी हैं. ड्राइवर और पेंशेंट कम्पार्टमेंट एक पार्टिशन वॉल के साथ अलग हैं. यह खासतौर पर कोविड-19 मरीज को ले जाते समय में सुरक्षा प्रदान करता है.
एम्बुलेंस पर 2 साल की वारंटी (2 year warranty on ambulance)
टाटा मोटर्स की इस Magic Express Ambulance पर दो साल की या 72,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है. इस मौके पर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट लाइन, SCV & PU) विनय पाठक ने कहा कि मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस के साथ, टाटा मोटर्स सबसे अच्छी हेल्थकेयर मोबिलिटी सॉल्यूशन की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करता है. टाटा मोटर्स जरूरतों को समझने के लिए मेडिकल जगत के साथ मिलकर काम कर रहा है. नए सेगमेंट की शुरुआत के साथ, टाटा मोटर्स ने अब एम्बुलेंस सेगमेंट में सस्ती, विश्वसनीय एम्बुलेंस के साथ शानदार सीरीज पेश किया है.
सरकारी के गाइडलाइन के मुताबिक है एम्बुलेंस (The ambulance is according to the government's guideline)
टाटा मोटर्स ने इस एम्बुलेंस को सरकार की तय गाइडलाइन (AIS 125) के मुताबिक तैयार किया है. इसे भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ताकि, मरीज को ले जाने में सुविधा हो. इसमें इमरजेंसी केयर की सारी सुविधाएं भी मौजूद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.