Tata की इस Electric Car के दीवाने हुए लोग, बिक गई 50 हजार यूनिट, जानिए कीमत और फीचर्स
Tata Nexon EV: Nexon EV मौजूदा समय में भारत के 500 से अधिक शहरों में बेची जा रही है. भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लगभग 900 मिलियन किमी से अधिक चलाया जा चुका है.
Tata Nexon EV: भारत की लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स और भारत में ईवी (EV) इवोल्यूशन की लीडिंग टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle), नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) के 50,000 यूनिट्स को बेचने का मुकाम हासिल किया है. Nexon EV मौजूदा समय में भारत के 500 से अधिक शहरों में बेची जा रही है. भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लगभग 900 मिलियन किमी से अधिक चलाया जा चुका है.
कंपनी ने कहा, Nexon EV के मालिक औसतन 100 से 400 किमी तक की इंटरसिटी और आउटस्टेशन ट्रिप पर एक महीने में लगभग 6.3 मिलियन किमी की ड्राइविंग कर रहे हैं. इसे बढ़ते चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा समर्थित किया गया है, जिसमें वित्त वर्ष 2011 और वित्त वर्ष 2013 के बीच 1500% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है. फिलहाल देश में 6,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- कार में अब होगी और भी ज्यादा Safety; अगले हफ्ते जारी होगा 6 Airbags अनिवार्य करने वाला Draft
इस माइलस्टोन पर टिप्पणी करते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Tata Passenger Electric Mobility Ltd) के मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटेजी हेड विवेक श्रीवत्स ने कहा, नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) को एक शानदार, स्टाइलिश, प्रैक्टिकल एंड रियल वर्ल्ड सॉल्यूशन के उद्देश्य से भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में पेश किया गया था.
Nexon EV के तीन वेरिएंट्स
भारतीय बाजार में Nexon EV कुल तीन वेरिएंट- Prime, Max और Dark में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 14.50 लाख (एक्स-शोरूम) है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 453 किमी तक की रेंज देती है.
फीचर्स
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपग्रेडेड नेक्सॉन EV MAX XZ+ LUX को 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. बेहतर और हाई टेक्नोलॉजी फीचर अपग्रेड के साथ MAX के इस टॉप वेरिएंट में HARMAN का 26.03 सेमी (10.25 इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लीक रिस्पॉन्स के साथ हाई रेजोल्यूशन (1920X720) हाई डेफिनिशन (एचडी) डिस्प्ले, Android दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें