ऑटो कंपनियां अप्रैल बिक्री के आंकड़े जारी कर रहीं हैं. इसमें टाटा मोटर्स और हुंडई ने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. टाटा मोटर्स की बिक्री सालाना आधार पर अप्रैल में 31 फीसदी बढ़ी है. हुंडई की बिक्री भी करीब 10 फीसदी बढ़ गई है. दोनों ऑटो कंपनियों ने 1 मई को बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. 

टाटा मोटर्स ने जमकर बेचे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने BSE को दी जानकारी में बताया कि अप्रैल में घरेलू और इंटरनेशनल बिक्री 77521 यूनिट्स रही. सालाना आधार पर कुल बिक्री 11.4% बढ़ी है. जबकि अनुमान 75,600 यूनिट्स की रही. सालाना आधार पर अप्रैल में घरेलू बिक्री 12% बढ़कर 76,399 यूनिट रही, जोकि 68514 यूनिट्स की बिक्री रही है. 

कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल्स (CV) बिक्री 31% बढ़कर  29,538 यूनिट रही, जोकि पिछले साल 22492 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.   पैसेंजर्स व्हीकल्स (PV) बिक्री 2% बढ़ी है. अप्रैल में 47,983 गाड़ियों की बिक्री हुई है. पिछले साल कंपनी ने अप्रैल 47107 यूनिट्स की बिक्री है. 

हुंडई मोटर में अच्छी ग्रोथ

Hyundai Motor India ने कहा कि होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर अप्रैल में 63,701 यूनिट्स रही है. जबकि पिछले साल कंपनी ने 58,201 यूनिट्स की बिक्री की थी. बता दें कि घरेलू बिक्री लगातार चौथे महीने 50000 यूनिट्स के पार रहा. 

घरेलू होलसेल भी 1 फीसदी बिक्री बढ़कर 50,201 यूनिट्स रही. एक्सपोर्ट भी 59 फीसदी उछलकर 13,500 यूनिट्स रही. Hyundai Motor India के COO तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा, वेल्यू और एक्सटर जैसी SUV की जबरदस्त बिक्री से घरेलू बिक्री में 67 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई.