देश और दुनिया की दिग्गज वाहन बनाने वाली कंपनी TATA MOTORS ग्रुप ने दुनियाभर में नवंबर में कुल 89,671 गाड़ियां बेचीं. इसमें जगुआर लैंड रोवर की कारें भी शामिल हैं. हालांकि यह बिक्री पिछले साल नवंबर 2018 के मुकाबले 15 प्रतिशत कम है. नवंबर 2019 में सभी टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल व्हीकल और टाटा दायवू (Tata Daewoo) रेंज की गाड़ियां मिलाकर 31,030 यूनिट बिकीं. पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को यह आंकड़े जारी किए हैं. इसमें टाटा मोटर्स ने नवंबर में दुनियाभर में पैसेंजर व्हीकल्स के सेगमेंट में 58,641 यूनिट गाड़ियो की बिक्री की है. हालांकि, यह नवंबर 2018 के मुकाबले करीब 12 प्रतिशत कम है. इसी तरह, जगुआर ब्रांड में कंपनी ने नवंबर में 10,801 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भारत में कंपनी की बिक्री में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस महीने भारत में कंपनी ने 38,057 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है. पिछले साल भारत में कंपनी ने 50,470 यूनिट कारों की बिक्री की है. भारत में करीब एक साल से ऑटो सेक्टर में डिमांड का भारी संकट है. फेस्टिवल सीजन में कंपनियों को बिक्री के मामले में मामूली राहत मिली थी.