Tata Motors Global Sales: ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां पहली तिमाही की सेल्स की जानकारी साझा कर रही हैं. इसी सिलसिले में टाटा मोटर्स ने अपनी वैश्विक सेल्स का आंकड़ा भी जारी कर दिया है. कंपनी की वैश्विस सेल्स में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बता दें कि टाटा मोटर्स के पास ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जेएलआर का भी स्वामित्व है. टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कुल वैश्विक बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 3,29,847 इकाई हो गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 3,22,159 वाहन बेचे थे. 

सालाना आधार पर घटी सेल्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि पहली तिमाही में यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में एक प्रतिशत घटकर 1,38,682 इकाई रह गई. अप्रैल-जून तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 97,755 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना पांच प्रतिशत अधिक है. 

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सभी टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों तथा टाटा देवू श्रृंखला की वैश्विक थोक बिक्री 93,410 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है. 

Tata Motors की घरेलू सेल्स

टाटा मोटर्स की सेल्स का आंकड़ा देखें कुल घरेलू बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जून 2024 में कंपनी ने 74,147 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि जून 2023 में 80,383 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा बीएनपी पारिबा की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर घटा है लेकिन एमजी मोटर का मार्केट शेयर बढ़ा है.