टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड SUV Harrier अगले साल जनवरी तक लॉन्च हो सकती है. लेकिन, इससे पहले ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इस एसयूवी को कैसे तैयार किया गया है यह देखना दिलचस्प है. टाटा हैरियर की मैन्युफैक्चरिंग के लिए पूरी यूनिट को महज 6 महीने में तैयार किया गया. मंगलवार को टाटा मोटर्स ने पहली टाटा हैरियर को पुणे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से रोल आउट कर दिया. अब इसके लॉन्च की तैयारी शुरू होगी. यह कंपनी की बिकने से पहले ही सबसे ज्यादा पंसद की जाने वाले कार में शुमार हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली टाटा हैरियर हुई तैयार

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने कार की मांग को देखते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, अभी लॉन्चिंग की डेट तय नहीं है. लेकिन, इतना जरूर है कि कंपनी कार की डिलिवरी लॉन्चिंग महीने से ही शुरू कर देगी. टाटा मोटर्स ने मंगलवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए अपनी पहली हैरियर को अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन से रोल-आउट किया. इस दौरान कंपनी ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें टाटा SUV हैरियर को कैसे तैयार किया गया, यह दिखाया गया.

पुणे में शुरू की नई यूनिट

टाटा हैरियर को बनाने के लिए कंपनी ने प्रोडक्ट डेवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के लिए जगुआर लैंड रोवर की तकनीक का इस्तेमाल किया है. खास बात यह है कि इसके लिए पुणे में नई विश्व स्तरीय असेंबली लाइन को 6 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया. इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 100% कुका और ABB रोबोट के साथ 90% ऑटोमेशन लेवल्स हैं.

टाटा हैरियर की शानदार है डिजाइनिंग

टाटा मोटर्स का भी मानना है कि हैरियर अपने शानदार डिजाइन के साथ निश्चित रूप से ग्राहकों को अपील करेगी. टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में H5X को पेश किया था. उम्मीद है कि लोगों को इसका बेहद बेसब्री से इंतजार है. 

टाटा हैरियर के इंजन की खासियत

Tata ने आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी दी है कि Harrier SUV में 2.0-लीटर का KRYOTEC इंजन दिया जाएगा. यह इंजन Fiat की तरफ से सप्लाई होगा. Harrier में लगा इंजन 140 Bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा. SUV में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया जाएगा. वहीं, Tata अपनी Harrier में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प देगी, जो Hyundai की तरफ से सप्लाई की जाएगी. 

5सीटर और 7सीटर होगी टाटा हैरियर

टाटा हैरियर को 5सीटर और 7सीटर के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा. पहले कंपनी 5 सीटर कार को ही बाजार में उतारेगी. इसके बाद 2019 के अंत तक कंपनी कार का 7 सीटर वेरिएंट पेश होगा. 

7सीटर में अलग हो सकता है इंजन

वहीं कार का 7सीटर मॉडल ज्यादा ताकतवर इंजन के साथ आएगा. हैरियर 7सीटर वेरिएंट में कंपनी 170 हॉर्सपावर का 2.0 लीटर का डीजल इंजन दे सकती है, जो 6 स्पीड यूनिट के मैन्यु्अल गियरबॉक्स और 6 स्पीड यूनिट वाले ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा.

और क्या होगा टाटा हैरियर में खास

टाटा हैरियर की तस्वीर में कार का एसयूवी लुक साफ नजर आ रहा है. टाटा हैरियर में ग्राहकों को पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल और एक बड़ा 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इस कार का मुकबला हुंडई की क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी 500, रेनो कैप्चर और अपकमिंग निसान किक्स से होगा.