1 मई से Tata की कार खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी का ऐलान- सभी मॉडल्स पर बढ़ेंगे दाम, जानें कितनी बढ़ेंगी कीमतें
Tata Motors Car Price Hike: कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी अपने सभी मॉडल्स पर 0.6 फीसदी तक दाम बढ़ा रही है. इसका मतलब ये हुआ कि अब कंपनी की सभी कारें महंगी मिलेंगी.
1 मई से टाटा मोटर्स की कार हो जाएंगी महंगी
1 मई से टाटा मोटर्स की कार हो जाएंगी महंगी
Tata Motors Car Price Hike: देश की लीडिंग कार मैन्यूफैक्चर्र कंपनी टाटा मोटर्स (tata motors) ने कार खरीदारों का झटका दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो अपने सभी कार और उनके मॉडल्स पर दाम बढ़ाने वाली है. कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी अपने सभी मॉडल्स पर 0.6 फीसदी तक दाम बढ़ा रही है. इसका मतलब ये हुआ कि अब कंपनी की सभी कारें महंगी मिलेंगी. बता दें कि ये नए दाम 1 मई से लागू होंगे. यानी कि ग्राहकों के पास थोड़ी सस्ती कार खरीदने का मौका 30 अप्रैल तक है.
1 मई 2023 से बढ़ जाएंगे दाम
कंपनी ने रिलीज में जानकारी दी है कि 1 मई 2023 से कंपनी ने अपनी सभी पैसेंजर व्हीकल्स पर दाम बढ़ा रही है. 1 मई 2023 से पैसेंजर व्हीकल के दामों में औसत 0.6% की बढ़ोतरी होगी. बता दें कि ये दाम अलग-अलग वैरिएंट और मॉडल्स के हिसाब से दाम में बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ें: कार खरीदना चाहते हैं या फिर रफ्तार से चलाने का शौक है? क्या जानते हैं CC, BHP, RPM का मतलब?
1 अप्रैल से कमर्शियल व्हीकल्स के बढ़ाए थे दाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इससे पहले टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से कमर्शियल व्हीकल के दाम 5 फीसदी बढ़ाए थे. 27 जनवरी 2023 को भी टाटा मोटर्स ने अपने सभी ICE यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी. 10 फरवरी 2023 को Tata Motors ने Tiago EV की कीमत में लगभग 20,000 रुपए बढ़ाई थी. इससे पहले मारुति इस महीने की शुरुआत में दाम बढ़ा चुकी है. हुंडई ने भी दाम बढ़ाए थे.
कंपनी ने क्यों बढ़ाए दाम?
बता दें कि नए रेगुलेटरी बदलाव और इनपुट लागत में कुल बढ़ोतरी की वजह से कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि 1 अप्रैल से देश में BS6 का दूसरा चरण लागू हो गया है और इसकी वजह से कंपनी की इनपुट कॉस्ट भी बढ़ गई है. यही वजह है कि कंपनियां अपने व्हीकल्स के दाम बढ़ा रही हैं.
कमर्शियल व्हीकल्स पर भी बढ़ाए दाम
1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 5 फीसदी तक बढ़ गए हैं. Tata Motors ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी अगले महीने से अधिक कड़े बीएस-VI चरण II उत्सर्जन मानदंडों के कार्यान्वयन के मद्देनजर की गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:16 PM IST