Tata Motors की सरकारी और टैक्सी कंपनियों के अलावा निजी उपयोग करने वालों के लिए भी इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां चल रहे 89वें जिनेवा अंतरराष्ट्रीय मोटर शो में अलग से बातचीत में यह जानकारी दी. टाटा मोटर्स अभी घरेलू बाजार में ‘टिगॉर’ का इलेक्ट्रिक ऑप्‍शन बेचती है. इसमें अधिकतर की आपूर्ति सरकारी कंपनी ‘एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड’ का ऑर्डर पूरा करने के लिए होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के इलेक्ट्रिक परिवहन कारोबार एवं कॉरपोरेट रणनीति के अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने कहा कि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए बाजार पर ध्यान देने की रणनीति अपनायी है. कंपनी ने देशभर में 20-25 स्थानों पर इसकी बिक्री करने का तय किया है.

उन्होंने कहा कि कम से कम अगले पांच सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हम कोई अलग प्लेटफॉर्म विकसित करने पर विचार नहीं कर रहे हैं. आने वाले सालों में हम ऐसी कारें (इलेक्ट्रिक वाहन) लाएंगे जो टैक्सी बेड़ों, सरकारी अधिकारियों के लिए तो मुफीद होंगी. इसके बाद हम निजी उपयोग वाली ई-कारों पर ध्यान देंगे.