Tata Motors और Ford India दोनों कंपनियां 1 जनवरी 2019 से अपनी कार की कीमतें बढ़ाने का फैसला कर चुकी हैं. दोनों कंपनियों ने कहा कि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहनों की कीमत 1 जनवरी से 40,000 रुपये तक बढ़ाएगी. वहीं Ford India अपनी कार की कीमत में 2.5% तक का इजाफा करने जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ती लागत बनी दाम बढ़ाने की वजह

Tata Motors के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा  बाजार के बदलते समीकरण, बढ़ती लागत और विभिन्न अन्य बाहरी आर्थिक कारणों ने हमें कीमत वृद्धि पर विचार करने के लिए मजबूर किया. कंपनी के यात्री वाहनों की श्रेणी में छोटी कार नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक आती है. इनकी दिल्ली के शोरूम में मौजूदा कीमत 2.36 लाख रुपये से 17.97 लाख रुपये तक है. जनवरी में कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी हैरियर भी पेश करने वाली है.

Tata Motors के मुताबिक कंपनी अपने यात्री वाहनों की पूरी श्रेणी की कीमत में 1 जनवरी से बढ़ोतरी करेगी. यह वृद्धि 40,000 रुपये तक हो सकती है जो वाहन के मॉडल और शहर पर निर्भर करेगी.

जनवरी से महंगी हो जाएंगी Ford की गाड़ियां

Ford India भी बढ़ी लागत के बोझ को कम करने के लिये जनवरी से अपने मॉडलों के दाम 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. Ford India के मार्केटिंग, बिक्री एवं सेवा विभाग के कार्यकारी निदेशक विनय रैना ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी से लागत बढ़ने और रुपये में उतार-चढ़ाव से हम यह कदम उठा रहे हैं. कंपनी फ्रीस्टाइल (5.23 लाख रुपये से शुरू) से लेकर फोर्ड मुस्तांग (74.62 लाख) तक की बिक्री करती है. इससे पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, इसुजु भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.