Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz की कीमत से उठा पर्दा, कल से शुरू होगी बुकिंग
टाटा मोटर्स (Tata motors) की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने कार की कीमत से पर्दा उठा दिया है.
टाटा मोटर्स (Tata motors) की प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने कार की कीमत से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक जनवरी 2020 में लॉन्च होनी है. इससे पहले इसकी प्राइस डीटेल्स शेयर की गई हैं. साथ ही एडवांस बुकिंग को लेकर भी जानकारी शेयर की गई है.
कल से शुरू होगी बुकिंग
टाटा अल्ट्रोज की एडवांस बुकिंग 4 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. कंपनी के मुताबिक, एडवांस बुकिंग 21 हजार से 24 हजार रुपए में कराई जा सकती है.
इतनी हो सकती है कीमत
टाटा अल्ट्रोस की कीमत 5.5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए के बीच तय गई है. अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से प्राइसिंग होगी.
तीन इंजन ऑप्शन में आएगी कार
Tata Altroz में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पहला ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन और तीसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. टिगोर और टियागो में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही इस्तेमाल किया गया है.
कैसे होंगे फीचर्स
अल्ट्रोज की लंबाई 3988 mm, चौड़ाई 1754 mm, ऊंचाई 1505 mm और व्हीलबेस 2501 mm है. कार में स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और हनीकॉम्ब मेश ग्रिल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. लॉन्च से पहले कंपनी ने टेस्टिंग के लिए 100 कार डीलर्स को भेजी हैं.
ऑटो एक्सपो में किया था लॉन्च
टाटा अल्ट्रोज को ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था. टाटा की प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी में यह पहली कार है. अच्छे कंफर्ट के साथ कार बेहतर टेक्नोलॉजी से भी लैस है. अल्ट्रोज को कंपनी के पुणे प्लांट में तैयार किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
किससे होगा मुकाबला
Tata Altroz का मुकाबला मारुति बलेनो (Maruti Baleno), Hyundai 120, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों से होगा. कंपनी को उम्मीद है Altroz बाजार में एक अलग पहचान बनाएगी.