Tata Motors Ace EV PLI Certificate: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. टाटा मोटर्स पहली ऐसी कंपनी बनी है, जिसे ARAI से PLI सर्टिफिकेट मिला हो. कंपनी के कमर्शियल व्हीकल ACE EV को ARAI यानी कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से पहली बार PLI सर्टिफिकेट मिला है. टाटा मोटर्स के इस कमर्शियल व्हीकल को फोर-व्हीलर गुड्स व्हीकल कैटेगरी में पहली बार ये अवॉर्ड मिला है. बता दें कि हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की ओर से ऑटोमोटिव पीएलआई स्कीम की SOP परिभाषा तय है, जिसमें इस कमर्शियल व्हीकल ने सभी मानक को पूरा किया है. 

ARAI से मिला पीएलआई सर्टिफिकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ARAI यानी कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी. संस्था ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी और बताया कि हमें ये घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है कि टाटा मोटर्स को N1 कैटेगरी (4W-Goods) में पहला ऑटो पीएलआई सर्टिफिकेट मिला है. 

बता दें कि एक महीने पहले टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा को डोमेस्टिक वैल्यू सर्टिफिकेट मिला था. 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए पीएलआई स्कीम के विस्तार का ऐलान किया था. इसका मतलब ये हुआ कि ये स्कीम अब 2027-28 तक वैलिड रहेगी. 

ACE EV में क्या है खास?

कंपनी के पॉपुलर कमर्शियल व्हीकल ACE के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहली बार PLI सर्टिफिकेट मिला है. ये भारत को मोस्ट एडवांस व्हीकल है, जो जीरो एमिशन जनरेट करता है. ये ग्रीन और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन प्रोवाइड कराता है. ये व्हीकल ई-कार्गो मोबिलिटी के लिए बेस्ट सॉल्यूशन ऑफर करता है.