टाटा JLR ने उतारी बेबी रेंज रोवर, जानिए 29 लाख में क्या-क्या मिल रहे फीचर्स
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने एक नई कॉम्पैक्ट और आरामदेह एसयूवी पेश की है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने एक नई कॉम्पैक्ट और आरामदेह एसयूवी पेश की है. इसको ब्रिटेन में डिजाइन किया गया है. कंपनी की इस नई SUV रेंज रोवर इवोग (Range Rover Evoque) को ‘बेबी’ (BABY) रेंज रोवर भी कहा जा रहा है.
क्या होगी कीमत
जेएलआर के मुताबिक नया मॉडल अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है. इसकी कीमत करीब 41,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपए) बताई जा रही है. इस नई SUV को 2019 में बाजार में उतारा जाएगा.
कैसा होगा इंजन
कंपनी का कहना है कि यह बहुत आरामदायक SUV है. इसे 1 अरब पौंड के निवेश के बाद तैयार किया गया है. इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
बुकिंग शुरू
कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इसे ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका में सबसे पहले उतारा जाएगा. ग्राहकों को यह SUV 2019 के पहले माह में मिल पाएगी.
3 वर्जन में आएगी
कंपनी का कहना है कि नई SUV पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक इंजन वर्जन में आएगी. ग्राहक अपनी पसंद का कोई भी वर्जन ले सकते हैं. इसमें ऑल न्यू प्रीमियम ट्रांसवर्स आर्किटेक्चर दिया गया है.
2020 से हर जगुआर-लैंड रोवर में होगा इलेक्ट्रिक ऑप्शन
कंपनी का कहना है कि 2020 से नई जगुआर और लैंड रोवर में इलेक्ट्रिक ऑप्शन मौजूद रहेगा. रेंज रोवर इवोग में इलेक्ट्रिक ऑप्शन पहले से रहेगा.