Tata मोटर्स की नई SUV हैरियर की एक्‍सशोरूम कीमतों का खुलासा हो गया है. कंपनी की योजना इसे जनवरी 2019 में लॉन्‍च करने की है. टाटा Harrier स्टाइल, प्रौद्योगिकी और प्रदर्शन क्षमता के मामले में अगली पीढ़ी के टाटा मोटर्स के वाहनों की झलक देगी. यह एक 5 सीटर मोनोकॉक एसयूवी है, जिसे नई पीढ़ी की 'ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर' पर बनाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे जगुआर लैंड रोवर की भागीदारी में विकसित किया गया है. यह आर्किटेक्चर प्रसिद्ध लैंड रोवर D8 आर्किटेक्चर से ली गई है. इसे टाटा मोटर्स के इंजीनियरों द्वारा भारतीय स्थितियों के मुताबिक अनुकूलित किया गया है. जीप की कंपास और ह्युंदई की क्रेटा के भी नए रूप में हैरियर के साथ लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है.

14 लाख है एक्‍सशोरूम प्राइस

टाटा मोटर्स ने ट्वीट कर हैरियर की कीमतों का खुलासा किया है. इसकी एक्‍सशोरूम कीमत 14 लाख रुपए के आसपास होगी. वहीं हाईएंड मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास होगी. कंपनी का कहना है कि टाटा हैरियर की ऑन-रोड कीमत 16 से 21 लाख रुपये के बीच होगी. 

16 लाख रुपए में मिलेगा बेस वैरिएंट

इसका बेस वैरिएंट (XE) की कीमत 16 लाख रुपये ऑन रोड बैठेगी. वहीं टॉप वेरिएंट (XZ) 21 लाख रुपये तक में उपलब्ध होगा. ये प्राइस रजिस्ट्रेशन चार्ज, इंश्योरेंस और बाकी टैक्स शामिल हैं.

 

4 वैरिएंट में आएगी

हैरियर 4 वैरिएंट- XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध होगी. ये नई कार ग्राहकों के लिए 5 कलर ऑप्शन- कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड, ऑर्कस व्‍हाइट और टेलेस्टो ग्रे में उपलब्ध होगी.

क्‍या हैं खूबियां

टॉप मॉडल में कंपनी ने जिनॉन एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्‍प दिया है. इसके अलावा फ्रंट फॉग लैम्प और कॉर्नरिंग लाइट्स, शार्क फिन एंटीना, 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्पलीफायर के साथ 9JBL स्पीकर्स, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग सीट मिलेंगी.