Creta, Seltos और XUV700 को कड़ी टक्कर देगी Tata Harrier 2023; जानें कौन-सी किस पर भारी?
Tata Harrier 2023 Rivals: भारतीय ऑटो बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos Facelift और Mahindra XUV700 (5 सीटर) से होगा.
Tata Harrier 2023 Rivals: फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दमदार एसयूवी Tata Harrier 2023 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 7 वेरिएंट में लॉन्च किया है और इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए रखी है. अब भारतीय ऑटो बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos Facelift और Mahindra XUV700 (5 सीटर) से होगा. ऐसे में अगर आप भी फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि 15 लाख रुपए के प्राइस सेगमेंट में कौन सी कार किस पर कितनी भारी पड़ रही है?
इंजन पावरट्रेन में कौन-सी कार दमदार?
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो टाटा हैरियर 2023 में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 bhp की पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. अब Hyundai Certa की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के ऑप्शन मिलते हैं. डीजल इंजन 85 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 25.5kgm का टॉर्क जनरेट करता है.
Kia Seltos में भी 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 116hp की मैक्सिमम पावर और 250 nM का टॉर्क जनरेट करता है. आखिर में Mahindra XUV700 (5 Seater) की बात करें तो इस कार में 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 114 किलोवॉट और 360 nM का टॉर्क जनरेट करता है.
किस कार में कितनी सेफ्टी?
सेफ्टी के लिहाज से टाटा हैरियर 2023 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में ADAS, HAC, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा Hyundai Creta में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिए गए हैं. व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
Kia Seltos Facelift में भी लेवल-2 ADAS फीचर मिलता है. इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके अलावा ESC, VSM जैसे HAC फीचर्स मिलते हैं. वहीं ABS, BAS, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट और रियर ऑल सीट 3 प्वाइंट्स सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिलता है. Mahindra XUV700 के फीचर्स देखें तो इस कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम, ADAS समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
कीमत के मामले में कौन-सी कार बजट फ्रेंडली?
- Tata Harrier 2023 - ₹15.49 लाख (शुरुआती एक्स-शोरूम)
- Hyundai Creta - ₹10.87 लाख (शुरुआती एक्स-शोरूम)
- Kia Seltos - ₹10.89 लाख (शुरुआती एक्स-शोरूम)
- Mahindra XUV700 - ₹14.03 लाख (शुरुआती एक्स-शोरूम)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें