TATA Harrier 2020: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर एसयूवी (SUV) टाटा हैरियर (TATA Harrier) का इंजन अब और शक्तिशाली हो गया है. कंपनी ने इंजन की ताकत में इजाफा कर दिया है. अब इस एसयूवी का परफॉर्मेंस पहले के मुकाबले और जबरदस्त होगा. रशलेन की खबर के मुताबिक कंपनी ने हैरियर के इंजन का पावर 140एचपी से बढ़ाकर 170 एचपी कर दिया है. बता दें कि पहले के हैरियर के ओनर अपनी हैरियर के इंजन को अपग्रेड नहीं कर सकेंगे. 170 एचपी ताकत वाला इंजन नई हैरियर में होगी. बता दें कि टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में H5X कॉन्सेप्ट कार शोकेस किया था जो बाद में हैरियर के नाम से बाजार में आई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था. डिजाइन के मामले में यह एसयूवी टॉप पॉजिशन पर है. एक साल बाद अब टाटा मोटर्स इसे अधिक स्मार्ट और पावरफुल एडिशन में ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में पेश करेगी. यह BS VI स्टैंडर्ड में होगी. कंपनी की तरफ से जारी टीजर में यह सामने आया है कि न्यू हैरियर डीजल इंजन में होगी, 170 एचपी का पावर जेनरेट करेगी. फिलहाल 140 एचपी इंजन में हैरियर उपलब्ध है. इस पर ऑफर भी है. फिलहाल टाटा हैरियर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13,43,765 रुपये है.

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा हैरियर में बाहरी और अंदर दोनों में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें 18 इंच अलॉय व्हील होगा. कस्टमर को न्यू हैरियर में बेहतर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का एक्सपीरियंस भी होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

खबरों में कहा जा रहा है कि नई हैरियर में कंपनी फिटेड इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड पैनॉरमिक सनरूफ भी होगा. हालांकि इसकी पूरी संभावना है कि नई हैरियर के लिए कीमत थोड़ी अधिक देनी होगी. कीमत में एक से 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. नई हैरियर की सीधा मुकाबला 2020 Hyundai Creta और 2020 XUV500 से होगा.