टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसके इंट्री लेवल एसयूवी टाटा एच2एक्स (Tata H2X) को 2020 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा. अब कंपनी ने संकेत दिया है कि ये एसयूवी इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक पावर वैरियंट में भी उपलब्ध होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी गुंटर बटसेक ने कहा, 'हमने ये सुनिश्चित किया है कि भविष्य के आर्किटेक्चर अल्फा और ओमेगा दोनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) वैरियंट हों. टिगॉर और टियागो जैसे हाई रेंज पर काम करने के अलावा अल्फा आर्किटेक्चर पर हमारी पहली दो पेशकश में ईवी विकल्प होगा.'

जी बिजनेस LIVE TV देखें

 

टाटा ने पहले ही अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक संस्करण का अनावरण किया है. ये अल्फा प्लेटफार्म पर आधारित पहली कार है. अब 2020 के ऑटो एक्सपो में आने वाली H2X अल्फा प्लेटफार्म पर आधारित दूसरी गाड़ी होगी. इसके साथ ही ये टाटा की चौथी गाड़ी होगी जिसमें EV विकल्प होगा. इससे पहले टियागो ईवी, टिगोर ईवी और अल्ट्रोज़ ईवी में इलेक्ट्रिक वर्जन की पेशकश की जा चुकी है.