पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च हो गई Tata Curvv; ₹10 लाख से भी कम कीमत, देखें लुक और डिजाइन
Tata Curvv को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. इस कार को तीन इंजन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इसमें ग्राहकों को 1.5 लीटर का डीजल इंजन, 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.2 लीटर का Hyperion Gasoline direct injection इंजन का ऑप्शन मिलता है.
टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड और पहली एसयूवी कूपे (SUV Coupe) को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. बता दें कि बीते महीने कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किया था और अब इस कार को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. इस कार को तीन इंजन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इसमें ग्राहकों को 1.5 लीटर का डीजल इंजन, 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.2 लीटर का Hyperion Gasoline direct injection इंजन का ऑप्शन मिलता है. कार में 44 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी है और 500 से ज्यादा लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है. इस कार के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 18 लाख रुपए तक जाती है.
ATLAS आर्किटेक्चर पर बनी है कार
कंपनी ने बताया कि ये कार ATLAS आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है. ये एसयूवी परफॉर्मेंस और वर्सेटैलिटी का फाउंडेशन है. इसके अलावा इस आर्किटेक्चर पर बेस्ड होने की वजह से कार काफी स्ट्रॉन्ग और सुरक्षित है. कंपनी ने बताया कि ये कार 4 Persona यानी कि वेरिएंट में उपलब्ध है.
Tata Curvv का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस कार का स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है, ताकि कूपे वाला फील दे. कार में स्लोपिंग रुफलाइन है, जो इसे कूपे वाली फील देती है. इसके अलावा ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है और एसयूवी की तरह बड़ा व्हील बेस दिया गया है. इसके अलावा कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. साथ में वेलकम और गुडबाय सिग्नेचर फंक्शन दिया गया है. LED DRLs, LED फ्रंट फॉग लाइट, बाय फंक्शन फुल LED हेडलैम्प, मल्टी कलर मूड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ और 4 स्पॉक डिजिटल स्टीयरिंग व्हील मिलता है.
Tata Curvv की वेरिएंट वाइज कीमत
Tata Curvv में सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से कार में ADAS लेवल-2 दिया गया है. इसके अलावा 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं. फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम समेत कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
टाटा कर्व का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. कार में 9 स्पीकर, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयर प्यूरीफायर, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर और इंस्ट्रूमेंट कलस्टर पर नेविगेशन डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, यूएसबी मोबाइल चार्जर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोफोल्ड ORVM समेत कई फीचर्स मिलते हैं.