Tata Altroz की प्री-बुकिंग इस तारीख से होगी ओपन, जानें कितने पैसे में कर सकते हैं बुक
Tata Altroz: कंपनी इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च करेगी. इस कार का मुकाबला Toyota Glanza, Maruti Baleno, Honda Jazz और Hyundai i20 से होगा.
टाटा मोटर्स की नई हैचबैक कार टाटा ऑल्टरोज (Tata Altroz) की प्री-बुकिंग 4 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. देशभर में टाटा मोटर्स (tata motors) के डीलर के यहां जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. टाटा ऑल्टरोज की प्री-बुकिंग के लिए 21000 रुपये की राशि जमा करानी होगी. कीमत की बात की जाए तो कंपनी इसकी घोषणा अगले साल जनवरी में करेगी. ऑटो कार की खबर के मुताबिक, यह कार जनवरी 2020 में बाजार में आएगी.
खबर के मुताबिक, 4 दिसंबर को ही टाटा मोटर्स इस कार को लेकर और भी जानकारियां सार्वजनिक कर सकती है. बता दें, कंपनी को पहले इस कार की लॉन्चिंग जुलाई 2019 में ही करनी थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इसे BS 6 मानक इंजन के साथ अगले साल लॉन्च करने का फैसला लिया था. कंपनी ने इसकी मार्केटिंग कुछ ही दिनों पहले से शुरू की है.
Altroz कार पुणे स्थित प्लांट में जोर-शोर से तैयार की जा रही हैं. कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक कार ऑल्टोरोज का साल 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में प्रीव्यू किया गया था. ऑल्टोरोज पहला टाटा प्रॉडक्ट है जिसमें न्यू अल्फा (ALFA) यानी Agile, Light, Flexible और Advanced प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है.
कार का इंटीरियर बेहद आकर्षक और स्टाइलिश है. इसमें 7 इंच स्क्रीन के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है. कार में BS6 बेस्ड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 85 एचपी का पावर देगा. इसके अलावा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा जो 102 एचपी का पावर देगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
डीजल इंजन 1.5 लीटर का होगा जो 90 एचपी का पावर देगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गीयरबॉक्स लगा होगा. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट कुछ समय बाद जुड़ेगा. इस कार का मुकाबला Toyota Glanza, Maruti Baleno, Honda Jazz और Hyundai i20 से होगा.