दोपहिया वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि बीते महीने जनवरी में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 40 फीसदी बढ़ी. सुजुकी मोटर साइकिल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कंपनी ने बीते महीने 63,209 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि जनवरी 2018 में 45,287 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल 2018 से लेकर जनवरी 2019 के दौरान सुजुकी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 6,14,845 रही जबकि कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में कुल 4,70,719 वाहन बेचे थे. 

घरेलू और विदेशी बाजारों (निर्यात) में कंपनी ने इस साल जनवरी में कुल मिलाकर 69,162 वाहन बेचे जोकि पिछले साल की समान अवधि के 49,618 वाहनों की बिक्री से 39 फीसदी अधिक है. 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संतोषी उचिदा ने कहा, "सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लिए वर्ष 2019 में अच्छी शुरुआत रही. ग्राहकों के मजबूत रुझानों और अर्थव्यवस्था में विकास से ब्रांड को दोहरे अंक की संवृद्धि हासिल करने में मदद मिली."