जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की अगले महीने से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का सड़कों पर परीक्षण शुरू करने की योजना है. कंपनी के चेयरमैन ओसामु सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने से पहले यह कदम उठाया जा रहा है. सुजुकी ने कहा कि कंपनी ने टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के साथ मिलकर 2020 के आस-पास भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने का फैसला किया है.कंपनी की अपने गुजरात कारखाने में 2020 में लिथियम आयन बैटरी का उत्पादन शुरू करने की योजना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबिलिटी पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में ओसामु सुजुकी ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि हम 50 इलेक्ट्रिक वाहनों के नमूनों के बेड़े का परीक्षण अगले महीने से शुरू करेंगे. इसका उद्देश्य भारतीय माहौल और यातायात स्थिति के अनुरूप भारतीय ग्राहकों के लिए वाहन तैयार करना है. उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ बढ़ाने के लिए यह साफ है कि यह पर्याप्त चार्जिंग बुनियादी ढांचा विकास किए बिना नहीं किया जा सकता. सुजुकी ने कहा, हम इस संदर्भ में भारत सरकार की तरफ से अहम भूमिका निभाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं. 

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसी कार्यक्रम में एक स्वायत्त संस्थान द्वारा संचालित सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत मल्टी-मॉडल मोबिलिटी का एक व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म वाला सार्वभौमिक एप्लीकेशन बनाने का सुझाव दिया. टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के सीईओ ताकेशी यूचियामादा ने कहा कि कंपनी भारत में अपने वाहनों के बिजली से चलाने की दिशा में प्रयास करेगी. इसके लिए कंपनी देश में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने को लेकर सुजुकी के साथ काम कर रही है. 

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक गुंएटेर बुट्सचेक ने कहा कि कंपनी देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता का उपयोग जारी रखेगी. एसएआईसी के अध्यक्ष चेन झिक्सिन ने कहा कि कंपनी अपनी इकाई एमजी मोटर इंडिया के जरिये बिजली से चलने वाले नये वाहन लाएगी. कंपनी ने भारत में 2020 तक 50 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है. फोर्ड ग्लोबल के उपाध्यक्ष (मोबिलिटी एंड ग्रोथ) के उपाध्यक्ष ब्रेट व्हीटले ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कंपनी हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर आक्रमक रूप से काम कर रही है और उसकी भारत में ऐसे वाहनों को पेश करने की योजना विचाराधीन है. हुंडई के उपाध्यक्ष चुंग यूसन ने कहा कि कंपनी भारत में हरित प्रौद्योगिकी वाले वाहन पेश करने पर गौर कर रही है.