इन SUV की रीसेल वैल्यू इस साल है शानदार, आपके लिए हो सकता है फायदे का सौदा
SUVs: इस साल कुछ ऐसी एसयूवी रहीं जिनकी रीसेल वैल्यू काफी अच्छी देखने को मिली. इनमें Hyundai Creta से लेकर Toyota Fortuner जैसी एसयूवी शामिल हैं.
आपने सुना होगा कि गाड़ी जैसे ही शोरूम से बाहर निकलती है, इसकी कीमत तुरंत कम हो जाती है. इसे सेकेंड हैंड (Used Car) गाड़ी बताई जाती है. कई लोग अपनी पुरानी गाड़ी की बिक्री अधिक से अधिक फायदा लेकर बेचते हैं. लेकिन इसमें यह देखना होता है कि किस कार या गाड़ी की रीसेल वैल्यू अच्छी मिल सकती है. कई की रीसेल वैल्यू कम होती है तो कुछ की अच्छी होती है. इस साल कुछ ऐसी एसयूवी (SUV) रहीं जिनकी रीसेल वैल्यू काफी अच्छी देखने को मिली. इनमें Hyundai Creta से लेकर Toyota Fortuner जैसी एसयूवी शामिल हैं. यहां हम आज इन खास एसयूवी की चर्चा करते हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
यह एक ऐसी एसयूवी है जो काफी लोगों की नजर में बेहद पॉपुलर है. सालों पहले जब से यह लॉन्च हुई है, यह टॉप पोजिशन में बरकरार है. इसकी डिमांड काफी अधिक है. इस्तेमाल की हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर की भी काफी डिमांड है. इस वजह से इसकी रीसेल वैल्यू भी काफी अधिक है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, इस एसयूवी के मालिक तीन साल बाद भी ऑरिजिनल कीमत का 80 प्रतिशत तक कीमत पा सकते हैं. एक साल के बाद बेचने पर को 90 प्रतिशत तक रीसेल वैल्यू मिल सकती है.
ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
यह देश के सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है. खबर के मुताबिक इस कार के मालिक तीन साल बाद भी इसकी बिक्री पर रीसेल वैल्यू करीब 75 प्रतिशत तक पा सकते हैं. इसी तरह, देखा गया कि पहले और दूसरे साल ह्युंडई क्रेटा को बेचने पर मालिक को रीयल प्राइस के मुकाबले 85 से 80 प्रतिशत तक रीसेल वैल्यू मिलती है.
किया सेल्टॉस (Kia Seltos)
हाल में भारत में एंट्री करने वाली कार कंपनी किया मोटर्स की पहली एसयूवी सेल्टॉस की भी रीसेल प्राइस इस साल अच्छी देखने को मिली है. सेकेंड हैंड कार मार्केट में भी इसकी जबरदस्त डिमांड रहने वाली है. कुछ महीने पहले की बिक्री में देखा गया कि मालिक को ऑरिजिनल प्राइस के मुकाबले 85 से 90 प्रतिशत तक रीसेल वैल्यू में कीमत मिली.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza)
मारुति सुजुकी की यह एसयूवी हालांकि थोड़ी पुरानी है. लेकिन सेकेंड हैंड कार बाजार में इसकी भी डिमांड अच्छी है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट वाली एसयूवी की बिक्री में हमेशा अग्रणी रही है. तीन साल के बाद इसे बेचने पर अच्छी कीमत मिल रही है. इस साल तीसरे साल बिक्री पर रीयल प्राइस का 75 प्रतिशत तक रीसेल वैल्यू के तौर पर कीमत हासिल हुई. एक साल पुरानी ब्रेजा की रीसेल वैल्य तो 85 प्रतिशत तक मिली.
ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
क्रेटा और विटारा ब्रेजा की तरह ही यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी अच्छी खासी डिमांड है. एक साल बाद इसे बेचने पर रीयल प्राइस का 85 प्रतिशत तक कीमत मिल सकती है. यह फर्स्ट ऑनर वाले विक्रेता के लिए है. सेकेंड हैंड कार मार्केट में इसकी आगे भी डिमांड अच्छी खासी बनी रहने की उम्मीद है.