Steelbird Baby Helmet: हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड ने बच्चों के लिए स्पेशल हेलमेट सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. स्टीलबर्ड बेबी टॉयज साइकिलिंग और स्केटिंग एक्टिविटीज के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए हैं. इन बेबी हेलमेट्स के साथ स्टीलबर्ड बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है और उनके सिर की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ा रहा है. यह नया विस्तार दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया की सहायक कंपनी स्टीलबर्ड टॉयज़ द्वारा बेबी टॉय सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक रणनीतिक कदम का प्रतीक है. नई दिल्ली में राइड एशिया एक्सपो के मौके पर स्टीलबर्ड टॉयज़ ने आधिकारिक तौर पर बेबी हेलमेट और एंटी स्किड बेबी बाथर्स की एक नई रेंज लॉन्च की.

बच्चों की सुरक्षा पर खासा फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टीलबर्ड टॉयज़ की डायरेक्टर सृष्टि कपूर ने इस नई शुरुआत के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कि भारत में, विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किए गए खिलौनों की उपलब्धता में उल्लेखनीय अंतर है. पिछले साल हमने बेबी वॉकर, ब्लूटूथ-एनेबल्ड मॉडल सहित के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट में प्रवेश किया था. शुरुआत के एक वर्ष से भी कम समय में, हम इस सेगमेंट में भारत का सबसे प्रमुख और लीडरशिप ब्रांड बन गए हैं. 

अमेरिका में काफी बच्चे होते हैं चोटिल

बच्चों के लिए हेलमेट की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कपूर ने अमेरिका के चिंताजनक आंकड़ों का खुलासा किया जहां खेल गतिविधियों के दौरान हेलमेट के उपयोग की कमी के कारण कई बच्चे जोखिम में आ जाते हैं. बाइक, स्कूटर, स्केट्स और स्केटबोर्ड पर चोट लगने के कारण हर घंटे लगभग 50 बच्चे इमरजेंसी में भर्ती होते हैं और 40 प्रतिशत माता-पिता कहते हैं कि बच्चे राइड करते समय हमेशा हेलमेट नहीं पहनते हैं. 

3-12 साल के बच्चे के लिए तैयार किए हेलमेट

कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में अब 3-12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए स्केटिंग और साइक्लिंग हेलमेट, साथ ही बेबी हेलमेट और एंटी-स्किड बाथर्स भी शामिल हैं और हम स्केटिंग हेलमेट के लिए अपनी प्रयोगशाला में स्वयं परीक्षण करते हैं. सृष्टि कपूर ने कहा कि क्वालिटी और इनोवेशन के प्रति हमारा समर्पण भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए स्टीलबर्ड टॉयज पर भरोसा कर सकते हैं.