वाहन क्षेत्र की बड़ी ऑटो कंपनी स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) इंडिया ने अपने प्रीमियम सेडान सुपर्ब (Skoda Superb Corporate Edition) को भारतीय बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसकी कीमत 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. खास बात यह है कि कंपनी इसकी कीमत मौजूदा बेस वैरिएंट से 2 लाख रुपए कम रखी है. लेकिन यह फायदा स्‍कोडा के मौजूदा ग्राहकों को ही मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 रंग में है उपलब्‍ध

कंपनी ने इस कार को कैंडी व्‍हाइट और न्‍यू मैग्‍नेटिक ब्राउन रंग में उतारा है. स्‍कोडा सुपर्ब कॉरपोरेट एडिशन के बाद कंपनी की योजना AT वैरिएंट इस साल के अंत में उतारने की है. मौजूदा कार का माइलेज 14.64 किमी प्रति लीटर पेट्रोल में है.

और क्‍या-क्‍या फीचर्स हैं

हेडलैम्‍प्‍स AFS तकनीक से लैस हैं. ये गाड़ी की रफ्तार के साथ लाइट का फोकस बदलते रहते हैं. साथ ही जहां कम रोशनी होती है वहां रोशनी बढ़ जाती है. साथ ही मल्‍टी कोलिजन ब्रेक सिस्‍टम भी दिया गया है. रीयर व्‍यू कैमरा भी दिया गया है.

कैसा होगा इंजन

सुपर्ब कॉरपोरेट संस्करण में 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन है. वाहन में आठ एयर बैग एवं 20.32 सेमी के टच स्क्रीन डिस्पले के साथ कई अन्य फीचर उपलब्ध हैं. कंपनी के मुताबिक नया संस्करण आधुनिक डिजाइन और सुविधाओं से लैस है.