स्‍कोडा इंडिया ने त्‍योहारी सीजन में वाहन की भारी मांग को देखते हुए अपने कोडियेक (Kodiaq) SUV की कीमत 1 लाख रुपए तक घटा दी है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत दिल्‍ली में एक्‍सशोरूम 34.83 लाख रुपए थी लेकिन आप इसे 33.83 लाख रुपए में घर ले जा सकते हैं. यह ऑफर सिर्फ 30 नवंबर 2018 तक के लिए है. हाल में कंपनी ने स्‍कोडा कोडियेक के लाउरीन और क्‍लेमेंट वैरिएंट को भी लॉन्‍च किया था. इनकी कीमत 35.99 लाख रुपए एक्‍सशोरूम दिल्‍ली है. इसके अलावा 3 ऐसे ब्रांड हैं जो बाजार में 2019 में दस्‍तक देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. महिंद्रा एलटुरास G4

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई लग्जरी कार महिंद्रा एलटुरास (Alturas) जी4 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसे पहले कोड नाम वाई400 से जाना जाता था. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्‍यूज की खबर के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी को 24 नवंबर को लांच करेगी. महिंद्रा एलटुरास सैंगयोंग की रेक्सटॉन प्लेटफॉर्म पर आधारित है. एसयूवी के लुक में हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने इसे हाईएंड एसयूवी खंड में रखा है, जिससे इसका मुकाबला 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) से अधिक कीमत वाली अन्य एसयूवी से होगा. 

2. मारुति सुजुकी एर्टिगा

मारुति सुजुकी की सेकंड जेनरेशन अर्टिगा 21 नवंबर, 2018 को लॉन्च हो सकती है. एक बार फिर से कंपनी इसे नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. नई अर्टिगा मौजूदा मॉडल के मुकाबले चौड़ी और लंबी है लेकिन इसका वीलबेस पुराना 2,740 एमएम है. इसे हल्के वजन के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और उम्मीद है किए यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले हल्की और मजबूत होगी. इसके अलावा कार का इंटीरियर भी अपडेट किया जाएगा. उम्मीद है कि नई एर्टिगा ज्यादा स्पेशियस होगी. इसके पेट्रोल एवं डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. नई अर्टिगा की कीमत 6.34 लाख रुपए से 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रहने की उम्मीद है. 

3. टाटा हैरियर

टाटा मोटर्स की आगामी एसयूवी हैरियर की प्री बुकिंग अक्टूबर से ही जारी है. यह लग्जरी एसयूवी अगले साल 2019 में लॉन्च होगा. हैरियर 5 सीटों वाली मोनोकोक एसयूवी होगी. इसे लैंड रोवर डी8 आर्किटेक्चर से प्रेरित न्यू जनरेशन आर्किटेक्चर के आधार पर विकसित किया जा रहा है. कंपनी हैरियर को जगुआर लैंडरोवर के साथ मिलकर तैयार कर रही है. हैरियर भारतीय एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की स्थिति मजबूत करेगी. हैरियर में 2.0 लीटर Kryotec, 4-सिलिंडर डीजल इंजन होगा, जो 140 bhp की पावर जेनरेट करेगा. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ होगा. भारत में इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.