भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कार समेत अन्य गाड़ियों की बिक्री में गिरावट का रुझान लगातार जारी है. ऑटो कंपनियों के संगठन सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में देश में गाड़ियों की घरेलू बिक्री 23.55 प्रतिशत लुढ़क गई. पिछले कुछ समय से अधिक जीएसटी और लिक्विडिटी की समस्या से जूझ रहे ऑटो सेक्टर ने जुलाई में 18.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी. यह बीते 19 साल में सबसे कम मासिक बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सियाम की तरफ से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री अगस्त में 23.55 प्रतिशत के साथ 1,821,490 यूनिट रही. पिछले साल इस अवधि में यह बिक्री 2,382,436 यूनिट थी.  

आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2018 में बिकने वाली 196,847 यूनिट के मुकाबले पैसेंजर कार की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 115,957 यूनिट रह गई. यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 2.20 प्रतिशत घटकर 71,478 हो गई, जबकि वैन की बिक्री 47.36 प्रतिशत घटकर 9,089 इकाई रही जो एक साल पहले थी. कुल मिलाकर, अगस्त में  196,524 यूनिट पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई. यह 31.57 प्रतिशत घट गई. पिछले साल इसी महीने में यह बिक्री 287,198 यूनिट थी.

(रॉयटर्स)

कॉमर्शियल व्हीकल में देखें तो इस सेगमेंट में अगस्त में बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 यूनिट रह गई. अगस्त में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री 6.93 प्रतिशत घटकर 58,818 इकाई रही. टू व्हीलर के मामले में, जिनमें स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड शामिल हैं, की बिक्री 22.24 प्रतिशत कम होकर 1,514,196 यूनिट हुई. हालांकि, निर्यात 2.37 प्रतिशत बढ़कर 421,107 यूनिट रही.