श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के जून तिमाही के नतीजे आ चुके हैं. कंपनी का मुनाफा करीब 11 प्रतिशत बढ़ा है और इस तिमाही में ब्याज से आय में भी करीब 7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ में दबाव देखने को मिला है. इस बारे में कंपनी के MD और CEO उमेश रेवणकर ने जी बिजनेस को बताया, 'वर्तमान सिचुएशन में 5-6% की AUM ग्रोथ काफी ठीक है, क्योंकि इलेक्शन की वजह से बहुत सी इकोनॉमिक एक्टिविटी और टाइम डायवर्ट हो गया. हमें आगे इसमें बेहतरी की उम्मीद है. इस साल हमने 15% AUM ग्रोथ का अनुमान है.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्यूल क्रेडिट से भरवाइए पेट्रोल

उन्होंने बताया कि बीएस 4 का डिमांड बढ़ने से AUM ग्रोथ सेकेंड हाफ में 15% होने की उम्मीद है. कंपनी के वर्किंग कैपिटल लोन में 52% की जोरदार बढ़ोतरी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया, 'पिछले साल का आधार छोटा लगने की वजह से इस बार ग्रोथ ज्यादा लग रहा है. फिर भी हमने फ्यूल क्रेडिट के लिए एचपीसीएल और बीपीसीएल के साथ टाइअप किया है. अगर किसी कस्टमर को अर्जेंट फ्यूल की जरूरत है और कैश नहीं हैं तो वह किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर फ्यूल ले सकता है. इस वजह से वर्किंग कैपिटल का डिमांड थोड़ा बढ़ गया है.' 

सेकेंड हैंड गाड़ियों को फाइनैंस करने के क्षेत्र में भी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस काफी आगे है. इस क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में उमेश रेवणकर ने बताया कि यूज व्हीकल की डिमांड रूरल में ज्यादा है. उन्होंने बताया, 'कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांच खोल रही है और यूज व्हीकल सेग्मेंट में हम मार्केट शेयर गेन करते रहेंगे. हमारा रीच और नेटवर्क काफी बड़ा है. इसलिए हमारा ग्रोथ काफी ज्यादा रहेगा.'

ऑटो सेक्टर में रिवाइवल के बारे में उन्होंने कहा, 'हम नए व्हीकल को फाइनेंस करने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. इस समय स्लो डाउन भी है. इसलिए फ्यूचर में भी हमारा फोकस यूज व्हीकल पर ही रहेगा.'