सात सीटों वाली TATA Harrier भी मचाएगी 2020 में धमाल, कंपनी कर रही तैयारी
कंपनी इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन H7X को वर्ष 2019 में जेनेवा मोटर शो में या वर्ष 2020 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी.
सात सीटों वाली TATA Harrier मचाएगी 2020 में धमाल, चल रही तैयारी
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने एसयूवी सेगमेंट के विस्तार को लेकर जोरदार तैयारी कर रही है. कंपनी सात सीटों वाली TATA Harrier एसयूवी लेकर आ रही है, जिसे वह वर्ष 2020 में भारतीय बाजार में पेश कर देगी. फिलहाल कंपनी इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन H7X को वर्ष 2019 में जेनेवा मोटर शो में या वर्ष 2020 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करेगी.
तीन कतारों वाली एसयूवी हैरियर के OMEGA ARC (Optimal Modular Efficient Global Advanced Architecture) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. यानि इसमें व्हीवबेस, डोर के खुलने में मिलने वाली जगह, आगे का सस्पेंसन आर्किटेक्चर, सीट और स्टीयरिंग की स्थिति लैंड रोवर की डी8 प्लेटफॉर्म की तरह होगी.
माना जा रहा है कि H7X की लंबाई 4600मिलीमीटर होगी. कारदेखो की खबर के मुताबिक,आपको इसमें लैंड रोवर की खासियत जैसा अनुभव हो सकता है. कहा जा रहा है कि टाटा सात सीटों वाली हैरियर को फिर से डिजाइन कर सकती है. नई हैरियर सनरूफ और बड़े व्हील के साथ आ सकती है.
जनवरी में आएगी हैरियर
टाटा मोटर्स के ट्वीट के मुताबिक, जनवरी में पेश होने वाली एसयूवी हैरियर की एक्सशोरूम कीमत 14 लाख रुपए के आसपास होगी. वहीं हाईएंड मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास होगी. कंपनी का कहना है कि टाटा हैरियर की ऑन-रोड कीमत 16 से 21 लाख रुपये के बीच होगी.
4 वैरिएंट में आएगी
हैरियर 4 वैरिएंट- XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध होगी. ये नई कार ग्राहकों के लिए 5 कलर ऑप्शन- कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड, ऑर्कस व्हाइट और टेलेस्टो ग्रे में उपलब्ध होगी.