SBI ग्राहकों के खुल गए भाग्य, नई सैंट्रो बुक करवाने पर मिल रहा है ग्रैंड आई10 जीतने का मौका
इस नवरात्रि के मौके पर अगर आप Hyundai की नई सैंट्रो कार बुक करवाते हैं तो आपको Hyundai grand i10 जीतने का मौका मिल सकता है.
SBI ग्राहकों को मिल रहा है कार जीतने का मौका
SBI ग्राहकों को मिल रहा है कार जीतने का मौका
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के भाग्य खुल गए हैं. इस नवरात्रि के मौके पर अगर आप Hyundai की नई सैंट्रो कार बुक करवाते हैं तो आपको Hyundai grand i10 जीतने का मौका मिल सकता है. SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.
ऐसे करवाएं नई Hyundai Santro कार की बुकिंग
SBI के ट्वीट के अनुसार, अगर आप नवरात्रि के दौरान SBI के YONO ऐप से Hyundai की नई Santro कार की बुकिंग करवाते हैं तो आपको Hyundai Grand i10 जीतने का मौका मिल सकता है. इस ऑफर के तहत Yono ऐप के जरिए बुकिंग करवाने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है. नई सैंट्रो कार पर SBI 100% फाइनेंस और जीरो प्रोसेसिंग फीस की सुविधा ऑफर करा रहा है.
This #Navratri, get your dream car on #YONOSBI! Book the newly launched Hyundai Santro on yono and stand a chance to win a Hyundai Grand i10. Book by 24th October 2018. Download: https://t.co/yjDSsjkoWj#SBI #StateBankOfIndia #YONOSBI #Automall #OnlineMarketPlace #Lifestyle pic.twitter.com/r3yd8PkWi8
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 12, 2018
YONO के जरिए शॉपिंग करने पर मिल रहा है 10% एक्सट्रा डिस्काउंट
SBI का कहना है कि वह पहला ऐसा बैंक है तो डिजिटल शॉपिंग फेस्टिवल लेकर आया है. गुप्ता के अनुसार 16 से 21 अक्टूबर के दौरान जो ग्राहक YONO ऐप के जरिए शॉपिंग करेंगे उन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट्स द्वारा दिए जाने वाले डिस्काउंट के अलावा भी डिस्काउंट और कैशबैक मिलेगा. एसबीआई के अनुसार, एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 10% तक का डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. इसके लिए एसबीआई ने टॉप 14 ई-कॉमर्स साइट्स से समझौता किया है.
Join the band to celebrate this great offer at the Amazon Great Indian Festival. Offer valid from 10th to 15th October 2018. Download: https://t.co/yjDSsj2O4L#SBI #YONOSBI #SBIDebitCard #DebitCard #Amazon #TheGreatIndianFestival #Discount #InstantDiscount #Offers pic.twitter.com/wobolxYWGB
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) October 10, 2018
TRENDING NOW
इन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के साथ है SBI की साझेदारी
YONO शॉपिंग फेस्टिवल के लिए एसबीआई ने अमेजन, जबोंग, मिंत्रा, कल्याण, कैरटलेन, पीसी ज्वेलर्स, पेपरफ्लाई, ओयो, टाटा क्लिक, यात्रा, ईजमाइट्रिप, फर्स्टक्राई, आईळच्ए फर्न्स एंड पेटल्स आदि कंपनियों के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी की है.
02:24 PM IST