Tata PUNCH पर एसबीआई दे रहा शानदार ऑफर, लोन पर पर मिलेगी छूट, ऐसे करना होगा अप्लाई
कोई भी भारतीय नागरिक कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उनकी उम्र 21 साल से 67 साल तक होनी चाहिए.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हाल में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच (Tata PUNCH) पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक खास ऑफर लेकर आया है. इसमें आपको सस्ती दर पर कार लोन मिलेगा. इतना ही नहीं आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ेगी. टाटा पंच के लिए कार लोन आपको योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप के लिए जरिये अप्लाई करना होगा. इस ऑफर में इंस्टैंट इन-प्रिंसिपल लोन अप्रूवल मिलता है.
ब्याज दर में मिलेंगी 0.50 प्रतिशत की छूट
टाटा पंच (Tata PUNCH) की बुकिंग जारी है और जब आप योनो एसबीआई ऐप के जरिये कार लोन अप्लाई करेंगे तो आपको एसबीआई की तरफ से कार लोन पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. टाटा पंच एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है. इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपये है.
कौन कर सकता है अप्लाई
कोई भी भारतीय नागरिक कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उनकी उम्र 21 साल से 67 साल तक होनी चाहिए. आपको पैन कार्ड देना जरूरी है. अगर आप सैलरी पाते हैं तो सालाना कम से कम 3 लाख रुपये इनकम होनी चाहिए. कोई भी कस्टमर योनो एसबीआई से एक ही एप्लीकेशन दे सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट का डिटेल्स
पहचान का प्रमाण (कोई भी 1): आधार कार्ड/पासपोर्ट/पैन/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
पता प्रमाण (कोई भी 1): संपत्ति या नगरपालिका टैक्स रसीद/पेंशन या परिवार पेंशन आदेश/आवंटन पत्र/ यूटिलिटी बिल (बिजली/टेलीफोन/ पोस्टपेड मोबाइल फोन/पाइप गैस/पानी बिल)
2 पासपोर्ट साइज फोटो
डीलर द्वारा प्रोफार्मा चालान
इनकम प्रूफ:
सैलरी पाने वालों के लिए
लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
पिछले 2 साल के लिए आईटीआर
नॉन सैलरी वालों के लिए:
ऑडिटेड बैलेंस शीट, 2 साल के लिए पी एंड एल स्टेटमेंट और इनमें से कोई एक- शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट/एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट/पार्टनरशिप की कॉपी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑनरोड प्राइस पर फाइनेंसिंग
एसबीआई इस ऑफर में टाटा पंच के लिए ऑनरोड फाइनेंसिंग कर रहा है. एसबीआई का कार लोन पर ब्याज दर 7.25% से शुरू है और 7.95 प्रतिशत तक है. बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को 31 जनवरी 2022 तक के लिए जीरो कर दिया है.