बाजार में पैसा लगाने का मौका खुल गया है. एक और कंपनी बाजार में आईपीओ लेकर आ रही है. सैनस्टार लिमिटेड कंपनी बाजार में लिस्ट होने के लिए अपना आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय की है. कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 90-95 रुपए के बीच तय किया है. कंपनी भारत में फूड, एनिमल न्यूट्रिशन और अन्य इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन्स के लिए प्लांट बेस्ड स्पेशलिटी प्रोडक्ट और इन्ग्रेडियंट सॉल्यूशन के मेजर मैन्युफैक्चरर्स में से एक है. कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जुलाई 2024  को खुलेगा और 23 जुलाई 2024  को बंद होगा. निवेशक न्यूनतम 150 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. उसके बाद 150 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 510 करोड़ रुपए जुटाएगी.

आईपीओ में OFS भी शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO में 41.80 मिलियन इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप सेलिंग शेयरहोल्डर्स की 11.90 मिलियन इक्विटी शेयरों की सेल (OFS) शामिल है. अहमदाबाद बेस्ड कंपनी लिक्विड ग्लूकोज, ड्राइड ग्लूकोज सॉलिड, माल्टोडेक्सट्रिन, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, नेटिव मेज स्टार्च, मॉडिफाइड मेज स्टार्च जैसे प्रोडक्ट ऑफर करती है. इसके अलावा को-प्रोडक्ट में जर्म्स, ग्लूटेन, फाइबर और मेज स्टीप लिकर जैसे उत्पादों की एक रेंज शामिल है. उनके स्पेशलिटी प्रोडक्ट और इन्ग्रेडियंट सॉल्यूशन्स फूड के टेस्ट, टेक्सचर और न्यूट्रिशनल वैल्यू को बढ़ाते हैं. 

कहां इस्तेमाल होते हैं कंपनी के प्रोडक्ट

इनका उपयोग बेकरी प्रोडक्ट, कन्फेक्शनरी, पास्ता, सूप, केचप, सॉस, क्रीम और डेसर्ट जैसे विभिन्न खाद्य पदार्थों में इन्ग्रेडियंट, गाढ़ा करने वाले एजेंट, स्टेबलाइजर्स, स्वीटनर्स, इमल्सीफायर और एडिटिव्स के रूप में किया जाता है. इसके अलावा, वे एनिमल न्यूट्रिशन प्रोडक्ट प्रोवाइड करते हैं जो न्यूट्रिशनल इन्ग्रेडियंट के रूप में काम करते हैं. इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट डिसइंटीग्रेंट, एक्सीपेंट, सप्लीमेंट, कोटिंग एजेंट, बाइंडर्स, स्मूथिंग और फ्लेटनिंग एजेंट और फिनिशिंग एजेंट के रूप में में करते हैं.

कैसे रहे कंपनी के फाइनेंशियल्स

कंपनी अपने प्रोडक्ट को एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया के 49 देशों में एक्सपोर्ट करती है और पूरे भारत में अपनी उपस्थिति स्थापित कर चुकी है. कंपनी अपने प्रोडक्ट को 22 राज्यों में डिस्ट्रीब्यूट करती है. वित्त वर्ष 2024 में इसके कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट के आधार पर कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 45.46% की सीएजीआर से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में ₹ 504.40 करोड़ से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में ₹ 1,067.27 करोड़ हो गया है. प्रॉफिट आफ्टर टैक्स वित्तीय वर्ष 2022 में ₹ 15.92 करोड़ से 104.79% की सीएजीआर से बढ़कर ₹ 66.77 करोड़ हो गया है. 

BSE-NSE पर लिस्ट होंगे ये शेयर

पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑफर का रजिस्ट्रार है. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है. ऑफर बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें ऑफर का 50% से अधिक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को अलोकेशन के लिए उपलब्ध नहीं होगा, ऑफर का कम से कम 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा. ऑफर का कम से कम 35% हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल बिडर्स को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा.