रॉयल एनफील्ड की ABS से लैस Thunderbird 350X लॉन्च, और दमदार हुई बाइक
बाइक की दुनिया में रॉयल एनफील्ड की अपनी एक अलग पहचान है. भारत में इसका लंबा इतिहास है.
बाइक की दुनिया में रॉयल एनफील्ड की अपनी एक अलग पहचान है. भारत में इसका लंबा इतिहास है. लंबे समय से बाजार में अपनी धमक रखने वाली यह कंपनी लगातार अपनी बाइक्स को अपडेट कर रही है. रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक्स को ABS सेफ्टी फीचर्स से लैस करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कंपनी ने थंडरबर्ड 350X (Thunderbird 350X) को ड्यूल चैनल ABS के साथ लॉन्च किया है.
कितनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड की नई थंडरबर्ड 350एक्स की कीमत 1.63 लाख रुपए(एक्स शोरूम दिल्ली) है. ABS फीचर से लैस होने की वजह से नई थंडरबर्ड की कीमत इसके स्टैंडर्ड वर्जन से 7,000 रुपए महंगी है. स्टैंडर्ड थंडरबर्ड की दिल्ली में कीमत 1.56 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है.
सभी रॉयल एनफील्ड होंगी ABS से लैस
रॉयल एनफील्ड अपनी सभी बाइक्स को ABS फीचर से लैस करने में जुटी है. बाइक्स में ड्यूल चैनल एबीएस को लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. कंपनी का टारगेट है कि साल के अंत तक सभी बाइकों में यह फीचर शामिल किया जाए. ABS सेफ्टी फीचर से लैस रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X ज्यादातर डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी गई है.
किन बाइक में आ चुका है ABS फीचर
रॉयल एनफील्ड ने अगस्त महीने में ऐलान किया था कि वह इस साल के अंत तक अपनी सभी बाइक्स को ABI लैस कर देगी. क्लासिक सिग्नल्स 350, हिमालयन और क्लासिक 500 में पहले ही ABS सेफ्टी फीचर को जोड़ा जा चुका है. नवंबर के अंत तक थंडरबर्ड 500X में भी ABS सेफ्टी फीचर को जोड़ दिया जाएगा.
कितनी दमदार है बाइक
रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2018 में थंडरबर्ड 350X और 500X बाइक्स लॉन्च की थी. 350X में थंडरबर्ड 350 वाला 346cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 19.8hp की पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.