मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एन्फील्ड ने आज अपने क्लासिक 350 का नया मॉडल Royal Enfield Classic 350 S को भारत में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत (चेन्नई एक्सशोरूम) 1.45 लाख रुपये है. यह क्लासिक 350 का लो कॉस्ट वेरिएंट मोटरसाइकिल है. यह नई मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के मुकाबले करीब 9000 रुपये सस्ती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन में नहीं है बदलाव

मोटरसाइकिल Classic 350 S दो रंगों-प्योर ब्लैक और मरकरी सिल्वर कलर में उपलब्ध है. हालांकि Classic 350 में कई रंगों के विकल्प मौजूद हैं. इसमें 346सीसी सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड मोटर है, जो 5250आरपीएम पर 20पीएस पावर और 4000आरपीएम पर 28एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड गीयरबॉक्स है. इस मोटरसाइकिल में 2D ग्राफिक्स और क्लासिक स्टाइल हेडलैंप भी लगा है.

अभी तमिलनाडु में उपलब्ध

रॉयल एन्फील्ड की नई मोटरसाइकिल Classic 350 S  फिलहाल तमिलनाडु और केरल में उपलब्ध है. आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड ने इस साल के शुरू में क्लासिक 350 को डुअल-चैनल ABS के साथ अपडेट करके लॉन्च किया था.