रॉयल एनफील्ड Classic 350 BS VI की कीमत लीक, ₹14000 तक हो सकती है महंगी, जानें लॉन्च डेट
Royal Enfield: सरकार ने बीएस 6 को अप्रैल 2020 से सभी ऑटो कंपनियों के लिए जरूरी कर दिया है. इस वजह से कंपनियां अपने सभी मॉडल को बीएस 6 वेरिएंट में बदल रही हैं.
रॉयल एन्फील्ड की बेहद पॉपुलर मोटरसाइकिल Classic 350 BS VI के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे. रॉयल एन्फील्ड ने इस स्टैंडर्ड वाली मोटरसाइिकल को 14000 रुपये ज्यादा कीमत पर बेचेगी. रशलेन की खबर के मुताबिक, Royal Enfield Classic 350 BS VI बाइक की गनमेटल ग्रे कलर की नई एक्सशोरूम कीमत 166906 रुपये होगी. खबर के मुताबिक, अभी बीएस 4 (BS IV) स्टैंडर्ड वाली रॉयल एन्फील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल की गनमेटल ग्रे कलर की एक्सशोरूम कीमत 152655 रुपये है.
खबर के मुताबिक, बीएस 6 स्टैंडर्ड वाली Classic 350 अब शोरूम पहुंचने शुरू हो गए हैं. बाइक की कुल मिलाकर डिजाइन पहले जैसी ही है. हां, नई मोटरसाइकिल में न्यू कलर और न्यू एलॉय व्हील्स के ऑप्शन जरूर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग लेनी शूरू कर दी है. 10000 रुपये में इस बाइक की बुकिंग कराई जा सकती है. यह पैसा पूरी तरह से रिफंडेबल है. कहा जा रहा है कि यह बाइक 7 जनवरी 2020 को लॉन्च होगी.
सरकार ने बीएस 6 को अप्रैल 2020 से सभी ऑटो कंपनियों के लिए जरूरी कर दिया है. इस वजह से कंपनियां अपने सभी मॉडल को बीएस 6 वेरिएंट में बदल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत में अगले साल नए प्रॉडक्ट लाने की भी तैयारी में है. खबरों में कहा जा रहा है कि कंपनी ने क्लासिक 350 बीएस 6 बाइक में कॉर्बुरेटर (carburettor) और एडिशनल कैटेलिटिक कन्वर्टर की जगह फ्यूल इंजेक्शन को शामिल किया है. Classic 350 का इंजन 20.07पीएस का मैक्सिमम पावर और 28एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
क्लासिक 350 बाइक की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.5 लीटर है. इसमें इंजन स्टार्ट के लिए इलेक्ट्रिक और किक ऑप्शन मौजूद है. कस्टमर्स को बीएस 6 स्टैंडर्ड वाली बाइक में कई कलर के ऑप्शन मिलेंगे. इसी तरह, एक और बाइक Classic 500 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.02 लाख से 2.17 लाख रुपये के बीच है. खबर के मुताबिक, 500सीसी रेंज को कंपनी बीएस 6 स्टैंडर्ड को देखते हुए बंद कर सकती है.