Royal Enfield May Auto Sales: मोटरसाइकिल बनाने वाली देश की पॉपुलर गाड़ी रॉयल एनफील्ड ने मई के महीने में जबरदस्त बिक्री के आंकड़ें दर्ज किए हैं. कंपनी ने हाल ही में मई के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी किए और बताया कि बीते महीने कंपनी की सेल्स में 22 फीसदी की उछाल देखने को मिला है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी करती हैं. इसी सिलसिले में रॉयल एनफील्ड ने भी मई महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी ने बीते महीने कुल सेल्स में 22 फीसदी की तेजी दर्ज की. 

मई महीने में कितनी यूनिट्स बेची

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने मई महीने में 77461 यूनिट्स बेची, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 63643 यूनिट्स को बेचा था. मई महीने में कंपनी की सेल्स में वृद्धि देखने को मिली है. इसके अलावा घरेलू होलसेल बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

ये भी पढ़ें: Tata, Hyundai, Kia, Toyota...मई में सेल्स के मामले में किसका पलड़ा रहा भारी? लोगों ने किसे किया पसंद

कंपनी की घरेलू होलसेल बिक्री 32 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने मई 2023 में 70794 यूनिट्स की बिक्री जबकि मई 2022 में कंपनी ने 53525 यूनिट्स को बेचा था. हालांकि कंपनी के एक्सपोर्ट्स में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के एक्सपोर्ट में 34 फीसदी की गिरावट है. कंपनी ने मई 2022 में 10118 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था जबकि मई 2023 में कंपनी ने 6666 यूनिट्स को बेचा था. 

किस बाइक ने मारी बाजी

कंपनी के सीईओ बी गोविंदरंजन ने एक बयान में कहा कि रॉयल एनफील्ड में बिक्री के मोर्च पर बढ़िया मूमेंटम बना हुआ है. सभी बाइक में Royal Enfield Hunter ने सबसे बढ़िया परफॉर्म किया है. कंपनी की सीईओ ने बताया कि Hunter 350 ने एक महीने में सबसे ज्यादा सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. 

Bajaj Auto की कैसी रहे बिक्री

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को की गई फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में दोगुनी तेजी देखने को मिली है. मई 2022 में कंपनी ने  96,102 यूनिट्स को बेचा था, जो कि मार्च 2023 में 1,94,811 यूनिट्स का आंकड़ा रहा. बता दें कि ये 2-व्हीलर के आंकड़ें हैं. हालांकि 2-व्हीलर सेगमेंट के लिए एक्सपोर्ट में इस साल दबाव देखने को मिला. मार्च 2022 में कंपनी ने 1,53,397 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था लेकिन मार्च 2023 में कंपनी ने 1,12,885 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया. ऐसे में इस सेगमेंट में साल दर साल 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें