बीते साल सड़क हादसों में इतने लाख लोगों की गई जान, शहर से ज्यादा गांव में हुए एक्सीडेंट, ये रही वजह
Road Accidents News in India: NCRB की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 4,46,768 सड़क हादसे दर्ज किए गए. इसमें से 4,23,158 लोग घायल हुए और 1,71,100 लोगों की मौत हो गई.
Road Accidents News in India: देश में हर साल सड़क हादसों के मामले बढ़ रहे हैं. हर साल NCRB यानी कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है. NCRB की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 4,46,768 सड़क हादसे दर्ज किए गए. इसमें से 4,23,158 लोग घायल हुए और 1,71,100 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट में बताया गया कि बीते साल 1,71,100 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि किन-किन वजहों से भारत में सड़क हादसे बढ़े हैं और लोगों को ड्राइविंग करते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
2-व्हीलर राइडर्स के ज्यादा एक्सीडेंट
रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में हुए कुल सड़क हादसों में 45.5% हादसे, टू-व्हीलर चालकों के हुए हैं. इसके बाद कार, ट्रक और थ्री व्हीलर/ऑटो रिक्शा का नंबर आता है. टू-व्हीलर के बाद कार से होने वाले सड़क हादसों का बड़ा हिस्सा रहा, जिसका कुल प्रतिशत 14.1 फीसदी है. इसके बाद ट्रक की हिस्सेदारी 8.8 फीसदी और ऑटो रिक्शा की हिस्सेदारी 4.5 फीसदी रही.
किन कारणों की वजह से हुए सड़क हादसे
कुल सड़क हादसों की बात करें तो इसमें ओवर स्पीडिंग का बड़ा हिस्सा रहा. ओवर स्पीडिंग की वजह से 62.6% सड़क हादसे हुए, जिसमें 1,00,726 लोगों की जान गई और 2,71,661 लोग घायल हुए. इसके बाद खतरनाक तरीके से ड्राइव कर सड़क हादसों की हिस्सेदारी 24.7 फीसदी रही, जिसमें 45,161 लोगों की मौत हुई और 1,00,901 लोग घायल हुए.
शहर से ज्यादा गांव में हुए हादसे
इसके अलावा 2.2 फीसदी सड़क हादसे खराब मौसम की वजह से हुए. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शहरों के मुकाबले गांव या रूरल एरिया में सड़क हादसे ज्यादा हुए. ग्रामीण क्षेत्र में 2,66,707 और शहरी क्षेत्र में 1,80,061 मामले दर्ज हुए. इसके अलावा 29.5% हिस्सेदारी रेसिडेंशियल एरिया से हुए हैं.