Road Accident से हर घंटे दम तोड़ते हैं 18 भारतीय, Nitin Gadkari ने संसद में बताई इसकी वजह
Road Accident in India: साल 2021 में हर घंटे औसतन 18 लोगों की मौत सिर्फ और सिर्फ सड़क हादसों से हुई है. केंद्र सरकार ने संसद में लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी.
Road Accident in India: देश में हर घंटे औसतन 18 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना की वजह से होती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय देखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद (Parliament) में लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत देश में औसतन हर घंटे 18 लोगों की मृत्यु, रोड एक्सीडेंट (Road Accident) से होती है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से मिले डाटा के मुताबिक साल 2021 में देश में कुल 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. संसद को दिए गए लिखित जवाब में नितिन गडकरी ने बताया कि देश में साल 2021 में 153972 लोगों ने सड़क दुर्घटना मामले में अपनी जान गंवा दी.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा होते हैं मामले!
इसके अलावा इस लिखित जवाब में ये भी बताया गया कि सड़क हादसों के मामले में महाराष्ट्र 6ठें नंबर पर आता है और मृत्यु के आंकड़ों में महाराष्ट्र का नंबर तीसरे नंबर पर आता है. रोड एक्सीडेंट इन इंडिया 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा सामने आया है. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया है कि किन कारणों से सड़क हादसे होते हैं और सरकार इन्हें लेकर क्या कर रही है?
इन कारणों से होते हैं सड़क हादसे
- ओवर स्पीडिंग (Over Speeding)
- मोबाइल फोन का इस्तेमाल (Use of Mobile phone)
- शराब या ड्रग लेकर गाड़ी चलाना
- गलत साइड पर गाड़ी चलाना
- रेड लाइट जंप करना
- हेलमेट का इस्तेमाल ना करना
- सीटबेल्ट्स का इस्तेमाल ना करना
सरकार उठा रही कई कदम
केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार इन हादसों को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. सरकार ने लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और दूसरे मीडिया के जरिए कई कैंपेन चलाए हैं. इसके अलावा रोड सेफ्टी ऑडिटर्स के लिए कई सर्टिफिकेशन कोर्स चलाए जा रहे हैं. फ्रंट सीट में बैठे शख्स के लिए एयरबैग को अनिवार्य कर दिया. इसके अलावा सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ओवर स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे बदलावों को अनिवार्य किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें