Renault अपने इन दो मॉडल को नए अवतार में उतारेगी, नई कार भी कुछ महीने में देगी दस्तक
Renault: एक मध्यावधि योजना के रूप में, कंपनी तीन साल में (वर्तमान 80,000 इकाइयों से) बिक्री की मात्रा को दोगुना बढ़ाकर 150,000 इकाई करने की तरफ देख रही है. कंपनी 2019 और 2020 में नए उत्पाद पेश करने वाले है.
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault इस साल भारत में नई कार उतारेगी. माना जा रहा है यह कार इसी साल जुलाई में बाजार में दस्तक दे सकती है. इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ मॉडल को अपग्रेड भी करेगी. यानी पुराने मॉडल विशेष स्पेसिफिकेशंस के साथ बाजार में आएंगे. कंपनी भारत में अपनी बिक्री को अगले दो से तीन साल में दोगुना करने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक इसी रणनीति के आधार पर काम तेजी से चल रहा है.
जुलाई में आएगी नई कार
रेनॉ इंडिया के नए सीईओ और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा कि एक मध्यावधि योजना के रूप में, कंपनी तीन साल में (वर्तमान 80,000 इकाइयों से) बिक्री की मात्रा को दोगुना बढ़ाकर 150,000 इकाई करने की तरफ देख रही है. उन्होंने कहा कि हम 2019 और 2020 में नए उत्पाद पेश करने वाले हैं. एक मॉडल जुलाई (2019) में और दूसरा, उसके एक साल बाद बाजार में पेश करेंगे. साथ ही कंपनी अपने चर्चित हैचबैक मॉडल Kwid और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल Duster को अपग्रेड करने पर भी विचार करेगी.
पांच फीसदी हिस्सेदारी से अभी पीछे
रेनॉ ने भारतीय कार बाजार में अभी ज्यादा हिस्सेदारी हासिल नहीं कर सकी है. यह पूछे जाने पर कि क्या रेनॉ ने पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के अपने पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया है, उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी 1,50,000 मात्रा है. उन्होंने कहा "मैं इससे बेहतर सोच रहा हूं. अभी हम आधे रास्ते में हैं." "वर्तमान में, उस उद्देश्य तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
फोटो साभार - बीजीआर
कार्लोस घोसन प्रकरण से असर कितना
यह पूछे जाने पर कि क्या कार्लोस घोस्न प्रकरण ने कंपनी को प्रभावित किया है, कंपनी के सीईओ ने कहा कि "मुझे ऐसा नहीं लगता है. यह अलग मामला है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ग्राहक ऐसे मामलों को देखकर वाहन खरीदता है. निसान मोटर कॉर्प के घोस्न प्रमुख को 19 नवंबर, 2018 को वित्तीय कदाचार के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि टोक्यो की एक अदालत ने 5 मार्च को इस बिजनेस टाइकून को जमानत दे दी.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: