फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने सोमवार को अपनी छोटी कार क्विड का नया संस्करण पेश किया. कंपनी ने अपने सुरक्षा मानकों को बेहतर करके इस मॉडल को भारत में पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.67 से 4.63 लाख रुपये के दायरे में है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि इसमें 0.8 लीटर (800सीसी) और एक लीटर (1000सीसी) के पेट्रोल इंजन का विकल्प है. इसमें मैनुअल या स्वचालित ट्रांसमिशन का भी विकल्प मौजूद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैदलयात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा फीचर

इसमें पैदलयात्रियों की सुरक्षा से जुड़े फीचर के साथ-साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स वितरण प्रणाली लगी हैं. इसमें ड्राइवर सीट के लिए एयरबैग और ड्राइवर एवं उसके साथी की सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट की सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा कार में 17.64 सेंटीमीटर की एक टचस्क्रीन भी दी गई है जो मनोरंजन और नक्शा दिखाने में सहयोग करती है. इसे एंड्रॉइड या एप्पल कारप्ले से जोड़ा जा सकता है.

 

फोटो साभार - रेनो इंडिया

2015 में भारत आई थी क्विड

रेनो ने वर्ष 2015 में अपनी सबसे सस्ती कार के रूप में इसे भारतीय बाजार में पेश किया था. कंपनी का मकसद था मारुति ऑल्टो और अन्य सस्ती कारों को सीधा टक्कर देना. तब रेनो समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी कारलोस घोस्न ने कहा था कि ‘क्विड पासा पलटने वाली कार साबित होगी और यह प्रवेश स्तरीय वर्ग की कार है. मारुति ऑल्टो-800 और हुंदै इयोन से इसका सीधा मुकाबला देखने को मिला.

(इनपुट एजेंसी से)