5 लाख से कम कीमत वाली रेनो की MPV Triber लॉन्च, जानिए और क्या है खासियत
Renault India ने बुधवार को अपनी बजट MPV Triber को भारत में लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपए से शुरू होकर 6.49 लाख रुपए (Ex Showroom) के बीच है.
Renault India ने बुधवार को अपनी बजट MPV Triber को भारत में लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 4.95 लाख रुपए से शुरू होकर 6.49 लाख रुपए (Ex Showroom) के बीच है. कार में 1 लीटर का इंजन दिया गया है. कंपनी ने अभी पेट्रोल इंजन ही बाजार में उतारा है.
2022 तक Renault की भारतीय बाजार में दो नई और कारें लॉन्च करने की योजना है. इसमें 1 इलेक्ट्रिक कार होगी. रेनाल्ट इंडिया 4 मीटर से कम के मॉडल लॉन्च करेगी. Renault इंडिया के अधिकारी के मुताबिक इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो जाएगी. हम 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के खंड में उतरेंगे. हम तब एक और कार लॉन्च करेंगे, जिसका कोडनाम HBC होगा.
उन्होंने बताया कि Renault ने क्विड (Kwid) मॉडल को भारत और चीन के बाजार के लिए बनाया था, जबकि भारतीय Kwid पेट्रोल से चलती है. चीन में क्विड इलेक्ट्रिक कार है. भारतीय कार बाजार में 75 फीसदी कारें 4 मीटर से कम लंबाई की हैं और Renault इंडिया इसी खंड में उतरना चाहती है.
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी अपने फ्रांस समूह से सालाना 19 करोड़ यूरो के ऑटो कंपोनेंट का आयात भारत में करती है. इसके अलावा यहां के Renault निसान JV के प्लांट में बनी कारों का भी एक्सपोर्ट किया जाता है.