Rapido Cab Service: कैब सर्विस एग्रीगेटर रैपिडो ने अब आधिकारिक तौर पर कैब सर्विस को शुरू कर दिया है. Rapido ने आज अपनी कैब सर्विस शुरू कर दी है. OLA-Uber की कैब सर्विस को कड़ी टक्कर देने के लिए Rapido ने भी कैब सर्विस की शुरुआत कर दी है. बाइक, ऑटो के बाद अब कंपनी ने 4 व्हीलर सेगमेंट में कदम रख दिया है. इसके लिए कंपनी ने शुरू में 1 लाख फ्लीट को शुरू किया है और बाद में कंपनी इन फ्लीट्स का एक्सपेंशन करेगी. बता दें कि कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही ऑटो सेगमेंट में कदम रखा था और अब कैब सर्विस की शुरुआत कर दी है. 

इन शहरों में शुरू हुई सर्विस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले कंपनी ने इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली, हैदराबाद और बंगलुरु से की है. हालांकि कंपनी के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी इस टियर-1 शहरों जैसे मुंबई, पुणे, चेन्नई समेत दूसरे शहरों में इस सर्विस का विस्तार करेगी. 

ड्राइवर्स के लिए जीरो कमीशन

कंपनी ने SaaS-बेस्ड प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत की है, जो ड्राइवर्स के लिए जीरो कमीशन की सुविधा लेकर आया है. इस पहल से ड्राइवर्स को नाम मात्र की Usage Fees देनी होगी, जिससे उनकी अर्निंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. ड्राइवर्स के लिए जीरो कमीशन मॉडल की शुरुआत की गई है. इस सर्विस के जरिए कस्टमर और ड्राइवर के बीच डायरेक्ट पेमेंट होगी. ड्राइवर्स को सिर्फ साधारण सब्सक्रिप्शन फीस ही देनी होगी. 

1 लाख फ्लीट के साथ उतरी कंपनी

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि टियर-1 शहरों के बाद अब कंपनी ने टियर-2 शहर जैसे पटना, भुवनेश्वर समेत दूसरे शहरों में भी इसकी शुरुआत करने का वादा किया है. बता दें कि बाइक टैक्सी में कंपनी के पास 60 फीसदी का मार्केट शेयर है. कंपनी का प्लान पूरे भारत में कैब सर्विस को बढ़ाने का है. शुरुआती तौर पर कंपनी ने 1 लाख फ्लीट का संचालन किया है. 

सस्ते दाम पर यूजर्स को मिलेगी सुविधा

कंपनी के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने दावा किया है कि जैसे-जैसे देश में फ्लीट्स बढ़ती जाएंगी और सर्विस का एक्सपेंशन होता रहेगा, वैसे-वैसे रैपिडो की कैब सर्विस कम दाम में मिलेगी. कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में रैपिडो की बाइक और ऑटो टैक्सी के दाम दूसरे एग्रीगेटर्स के मुकाबले कम हैं.