लोकसभा चुनाव में चूक ना जाए Vote; Rapido ने इन शहरों में शुरू की फ्री राइड सर्विस, जानें कैसे उठाएं फायदा
Rapido Free Rides in These Cities: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हैदराबाद, करीमनगर, खम्मन और वारंगल में वोटिंग हो रही है. इन शहरों में वोट देने जा रहे लोगों को फ्री राइड का ऑफर दिया गया है.
Rapido Free Rides in These Cities: 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण की वोटिंग हो रही है. इस दौरान तेलंगाना के 4 शहरों में वोट देने जा रहे लोगों के लिए एक खास ऐलान किया गया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हैदराबाद, करीमनगर, खम्मन और वारंगल में वोटिंग हो रही है. इन शहरों में वोट देने जा रहे लोगों को फ्री राइड का ऑफर दिया गया है. कैब एग्रीगेटर रैपिडो इन शहरों में वोट देने जा रहे लोगों को फ्री राइड सर्विस दे रही है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन शहरों में वोट करने वाले लोगों को रैपिडो की ओर से फ्री बाइक टैक्सी, ऑटोरिक्शा और कैब सर्विस दी जा रही है.
ऐसे उठाना है फायदा
कंपनी ने सोमवार को चीफ इलेक्ट्रॉरल ऑफिसर के साथ करार करते हुए इसका ऐलान किया है. इलेक्ट्रिक डे के दौरान वोटर्स रैपिडो की ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में राइड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान वोटर्स VOTENOW कोड का इस्तेमाल कर फ्री राइड सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
13 मई को तेलंगाना की 17 सीट पर वोटिंग
बता दें कि तेलंगाना में 17 सीट पर वोटिंग हो रही है. 17 सीट पर वोटिंग के दौरान जो लोग वोट देने जा रहे हैं, उन्हें रैपिडो की ओर से फ्री राइड- कैब, बाइक टैक्सी और ऑटोरिक्शा की सर्विस दी जा रही है. कंपनी ने कहा कि रैपिडो नेशनलवाइड कैंपन के तहत इलेक्शन डे के दौरान 100 से ज्यादा शहरों में 10 लाख कैपटन्स को तैनात करने का लक्ष्य है.
दिव्यांगों को भी मिलेगा फायदा
कंपनी के को-फाउंडर पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि हैदराबाद, करीमनगर, खम्मन और वारंगल में वोटर्स अपने मत आसानी से डाल सके, इसके लिए ये सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा दिव्यांग लोगों के लिए वोट डालना आसान हो जाए, इसके लिए ये सर्विसेज दी जा रही है.