रजनीकांत की फिल्म और Tata Ace का 2.0 कनेक्शन! जानिए यहां
रजनीकांत और अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म 2.0 से टाटा मोटर्स भी उत्साहित है. दरअसर टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ी Tata Ace जिसे कंपनी छोटा हाथी के नाम से भी मार्केटिंग करती है, का इस बड़ी बजट की फिल्म से एक कनेक्शन है.
रजनीकांत और अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म 2.0 से टाटा मोटर्स भी उत्साहित है. दरअसर टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ी Tata Ace जिसे कंपनी छोटा हाथी के नाम से भी मार्केटिंग करती है, का इस बड़ी बजट की फिल्म से एक कनेक्शन है. फिल्म का नाम 2.0 है वहीं टाटा मोटर्स के अनुसार उनकी गाड़ी Tata Ace लांच के बाद से अब तक 2.0 मिलियन गाड़ियां बेच चुकी है. कंपनी फिल्म और अपनी गाड़ी के बीच इस 2.0 के संबंध की मार्केटिंग भी कर रही है. कंपनी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ ही टाटा का छोटा हाथी भी है.
पहले दिन ही कमाए 100 करोड़ रुपये
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की सबसे चर्चित फिल्म '2.0' कमाई के मामले में रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही हैं. रजनीकांत बॉक्स ऑफिस के असली 'बाहुबली' साबित हुए हैं. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' ने पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. इसी के साथ '2.0' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के बाद सेंकड हाई ओपनर मूवी बन गई है. इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में भी पहले दिन 20.25 करोड़ कमाने में कामयाब रही और अब हिंदी भाषा के दूसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला के अनुसार '2.0' ने हिंदी भाषा में पहले दिन जहां 20.25 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की थी, वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में कुल 19 करोड़ रुपये बटोरे हैं. यानी दो दिनों में इस फिल्म ने हिंदी भाषा में कुल 39.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसे एक बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है.
जल्द पर्दे पर आएगी 3.0
रजनीकांत और अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और इसकी के साथ रजनीकांत बॉक्स ऑफिस के असली 'बाहुबली' साबित हुए हैं. '2.0' में जबरदस्त एक्शन और फिक्शन का मजा लेने वाले दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. दरअसल इस फिल्म के साथ ही इसके सीक्वेल यानी '3.0' का भी ऐलान हो गया है. दरअसल फिल्म में चिट्टी रॉबोट के '2.0' वर्जन के साथ ही उसका अपडेटेड वर्जन यानी '3.0' भी दिखा दिया गया है. इसी के साथ साफ है कि निर्देशक शंकर की इस फिल्म के अगले वर्जन का हीरो हमारे सामने पहले ही आ गया है. कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए साफ किया है कि दर्शकों को सिनेमाघरों में '2.0' साथ ही 3.0' भी देखने को मिल जाएगा.