बजाज ऑटो (Bajaj Auto) पल्‍सर (Pulsar) 220 को भी नए रूप में लॉन्‍च कर सकती है. नई बाइक में सबसे बड़ा फीचर ABS जोड़ा जा रहा है. कंपनी ऐसा नए सेफ्टी और एमिशन नॉर्म्‍स से तालमेल बिठाने के लिए कर रही है. एबीएस आने से बाइक की ब्रेकिंग प्रणाली काफी बेहतर हो जाएगी. नई बाइक में 21 पीएस का मैक्सिमम पॉवर होगा, जो बीएस 6 एमिशन नॉर्म्‍स के अनुरूप होगा. कंपनी इसकी कीमत बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. हालांकि इसमें ज्‍यादा इजाफा नहीं होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 दिन पहले आई पल्‍सर क्‍लासिक

एक दिन पहले बजाज ऑटो ने पल्सर की 150 क्लासिक (Pulsar 150 Classic) पेश की थी. काले रंग में आने वाली पल्सर 150 की जगह अब पल्सर 150 क्लासिक दो नए रंगों में सड़क पर दौड़ेगी. दोनों नए रंगों को ब्लैक कलर के साथ ही कम्‍बाइन किया गया है. एक कलर ऑप्शन में रेड कलर को ब्लैक के साथ हाइलाइट्स के तौर पर लाया गया है. वहीं, दूसरे कलर ऑप्शन में सिल्वर हाइलाइट्स के साथ ब्लैक कलर दिया गया है.

कीमत में बदलाव नहीं

नए रंगों में उतारी गई पल्सर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बजाज पल्सर 150 क्लासिस के नए कलर वैरिएंट का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 64,998 रुपये रखा गया है. बजाज पल्सर 150 क्लासिक को जून 2018 में लॉन्च किया गया था. नए कलर्स में आई बाइक के हेडलाइट क्लस्टर, बैज, ग्रैब हैंडल, रिम टेप और साइड पैनल के फॉक्स वेंट्स पर रेड या सिल्वर हाइलाइट्स देखने को मिलेगी.

डीलर्स के पास डेलिवरी शुरू

पल्सर 150 क्लासिस के रेड और सिल्वर हाइलाइट्स वाले वेरिएंट के सीट पर रेड कलर के धागे से स्टिचिंग की गई है. सिल्वर हाइलाइट्स वर्जन में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. कंपनी ने इस बाइक के बारे में अभी तक अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है. लेकिन, डीलर्स के पास यह बाइक पहुंचने लगी है.

कैसा है इंजन

इसमें 149cc, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 8000rpm पर 14PS की पावर और 6000rpm पर 13.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है.

जबरदस्त कंट्रोल

बाइक का कंट्रोल जबरदस्त बनाया गया है. इसे कंट्रोल करने के लिए अगले पहिए में 240mm का डिस्क ब्रेक है, जबकि इसके पिछले पहिए में 130mm ड्रम ब्रेक है. चूंकि यह बाइक 150 क्लासिक का नया कलर वैरिएंट है, इसलिए इसे एबीएस सिस्टम से लैस करने की आवश्यकता नहीं है.

इनसे होगा मुकाबला

बजाज पल्सर 150 क्लासिक की टक्कर हीरो ग्लैमर एफआई (66,400 रुपये), हीरो एचीवर 150 (66,100 रुपए) और पल्सर 135 (64,489 रुपए) से होगी. बजाज पल्सर की 150 cc बाइक पहले से ही बाइक प्रेमियों की पसंदीदा रही है.