PLI Scheme for Auto Component: केंद्र सरकार की पीएलआई स्कीम (Production Linked Incentive Scheme) का फायदा अब ऑटो कंपोनेंट कंपनियों को भी मिलेगा. केंद्र सरकार ने ऑटो कंपोनेंट कंपनियो के लिए PLI स्कीम का ऐलान कर दिया है. इसके लिए 73 कंपनियों को चुना गया है. बता दें कि ये ज़ी बिजनेस की खबर पर मुहर है. बता दें कि कंपोनेंट चैंपियन इन्सेंटिव स्कीम के तहत इन कंपनियों का चयन किया गया है. इसके अलावा यहां नॉन ऑटोमोटिव कंपनियों को भी चुना गया है, जिसमें कोल इंडिया और BHEL शामिल हैं. 

सरकार ने किया ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि ऑटो कंपोनेंट और ऑटोमोटिव कंपनियों के लिए केंद्र सरकार ने आज PLI स्कीम का ऐलान कर दिया है. इस पीएलआई स्कीम की कॉस्ट 45 हजार करोड़ रुपए है. बता दें कि भारत दुनिया में ऑटोमोटिव कंजप्शन में पांचवें नंबर आता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें कि इस स्कीम के लिए 75000 करोड़ रुपए की बोलियां भी आई हैं. इस खबर पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि ऑटो कंपोनेंट कंपनियां PLI स्कीम के लिए काफी उत्साहित दिख रही हैं और यही वजह से इस स्कीम के लिए 75000 करोड़ रुपए की बोलियां सामने आई हैं. 

कंपनियों को मिलेगा 18% इंसेंटिव

ज़ी बिजनेस की एग्जिक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल ने बताया कि इस स्कीम के ऑटो कंपोनेंट कंपनियों को 18 फीसदी तक का इंसेंटिव मिलेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी जितना ज्यादा प्रोडक्शन करेगी, कंपनी को उतना ज्यादा इंसेंटिव मिलेगा.