खरीदिए 2016 मॉडल की सेकेंड हैंड कार, कीमत है 2.89 करोड़ रुपये
अगर आप महंगी और लक्जरी कारों के शौकीन हैं तो आपको एक बार 'बिग ब्वॉज ट्वॉय' की साइट पर जरूर जाना चाहिए.
अगर आप महंगी और लक्जरी कारों के शौकीन हैं तो आपको एक बार 'बिग ब्वॉज ट्वॉय' (Big Boy Toyz) की साइट पर जरूर जाना चाहिए. तेज रफ्तार लक्जरी कारों के शौकीन जतिन अहूजा ने 2009 में बिग ब्वॉज ट्वॉय (BBT) की शुरुआत की थी. ये कंपनी Lamborghini, BMW, Aston Martin, Audi और Bentley जैसे ब्रांड की सेकेंड हैंड लक्जरी गाड़ियों की खरीद-बिक्री करती है. बीबीटी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. आज इसके ग्राहकों में शिल्पा शेट्टी, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और हनी सिंह शामिल हैं.
कितनी है कीमत
बीबीटी की वेबसाइट पर सेकेंड हैंड लक्जरी कारों की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 2016 मॉडल की लेम्बोर्गिनी हुराकन LP 610-4 स्पाइडर की कीमत है 2.89 करोड़ रुपये. ये गाड़ी सिर्फ 7000 किलोमीटर चली है और इसका रजिस्टेशन 2017 में हुआ है. 2012 मॉडल की एस्टन मार्टिन रेपिड 1.09 करोड़ रुपये में मिल रही है. ये गाड़ी 8900 किलोमीटर चली है. इस साइट पर रोल्स रॉयस की 2013 और 2009 मॉडल की दो गाड़ियां 2.75 करोड़ रुपये और 2.49 करोड़ रुपये में मिल रही है. बेवसाइट पर इस समय कुल 551 सुपर लक्जरी गाड़ियां उपलब्ध हैं.
6800 से ज्यादा ग्राहक
बीबीटी के मुताबिक अभी तक उसके 6800 से ज्यादा ग्राहक हैं और इनमें कई बड़े सेलिब्रिटी नाम शामिल हैं. देश में कंपनी के दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई में तीन शोरूम हैं. बीबीटी से गाड़ी खरीदने के कई फायदे हैं, जैसे गाड़ी की एनसीआर जांच हो चुकी होती है, नॉन एक्सीडेंटल कार होती है, आरटीओ फिजिकल चेक हो चुका होता है, कंपनी बाय बैक एग्रीमेंट भी करती है, ग्राहक के बारे में जानकारी गोपनीय रहती है, 6 महीने या 15000 किलोमीटर की वारंटी और सर्विस की पूरी सुविधा कंपनी देती है.