Year Ender 2021: महिंद्रा बोलेरो से लेकर Land Rover तक, 2021 में लॉन्च हुईं दिल छू लेने वाली ये सभी कार, देखें लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 29, 2021 04:10 PM IST
5 powerful cars were launched in 2021: भारतीय बाजार में इस साल कई सारी कार लॉन्च हुईं है. इनमें Mahindra Bolero Neo (महिंद्रा बोलेरो नियो), 2021 Land Rover Discovery Facelift (लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट) जैसी कई कार शामिल हैं. आइये जानते हैं इन सभी कारों के फीचर और कीमतों के बारे में, जो इस साल सबसे ज्यादा चर्चित रहीं.
1/5
BMW X1 Tech Edition
X1 Tech Edition में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 189 Bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 7-स्पीड स्टैपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो सामने के पहियों को पावर देता है. Tech Edition केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है इसमें डीजल मॉडल नहीं आता है.
2/5
Lamborghini Huracan STO
Lamborghini Huracan STO में पावर के लिए 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 630 bhp की मैक्सिमम पावर और 565 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार महज 3 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है. इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है. नई Huracan STO में शानदार अनुभव के लिए तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं.
TRENDING NOW
3/5
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की पॉपुलर गाड़ी बोलेरो इस साल 13 जुलाई 2021 को नए अवतार में लॉन्च हुई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो वो है 8.48 लाख रुपये है. ये एक 7 सीटर बोलेरो निओ (Bolero Neo) कार है, जिसे 3 वेरिएंट्स- N4-Base, N8-Mid, N10-Top में उतारा गया है. ये mhawk100 इंजन के साथ आती है, जो 73.5 kW (100 BHP) का पावर देती है और 260 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 17.8 सेटीमीटर का टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. इसमें कटींग एज क्रूज कंट्रोल, हाईटेक वॉयस मैसेजिंग सिस्टम, Blue Sense मोबाइल ऐप भी मौजूद हैं.
4/5
Mercedes-Benz E53 and E63S
मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने 15 जुलाई 2021 को अपनी दो नई लग्जरी कार Mercedes-Benz E53 और E63S लॉन्च की थी. Mercedes-Benz E53 को इनलाइन-सिक्स मोटर के साथ पेश किया है तो वहीं Mercedes-Benz E63s में एक ट्विन टर्बो वी8 का इस्तेमाल किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.02 करोड़ रुपये और 1.70 करोड़ रुपये है. E 53 4MATIC+ में 3.0 लीटर 6 सिलिंडर इंजन है. जबकि E 63 S 4MATIC+ में 4.0 लीटर वी8 इंजन है. कार का इंजन क्रमश: 435 6100 rpm पर 435 hp (320 kW) का पावर देता है और 5750-6500 rpm पर 612 hp (450 kW) का पावर देता है.
5/5